इतिहास में आज का दिन: 31 जुलाई

31 July in history: 31 जुलाई के दिन इतिहास की बहुत सी घटनाओं ने अपना नाम इतिहास में हमेशा के लिए लिखवा लिया है. इनमें से कुछ ऐसी घटनाएँ विश्व में घटीं हैं जिनका प्रभाव पोरे विश्व और भारत पर आज भी है. 31 जुलाई 1658 को मुगल सम्राट औरंगजेब ने स्वयं को मुग़ल शासन का राजा घोषित किया था और इसी दिन सन 1933 में महात्मा गांधी ने हमेशा के लिए साबरमती आश्रम छोड़ दिया था.

Jul 31, 2020, 09:44 IST
31st July in history
31st July in history

समय का चक्र निरंतर चलता रहता है और हर दिन कुछ घटनाएँ होतीं रहतीं हैं जिनमें से कुछ अपना स्थान इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज करा लेतीं हैं.

इस लेख में हमने भारत और विश्व की ऐसी ही घटनाओं की सूची प्रकाशित की है.ये घटनाएँ व्यक्ति के हर क्षेत्र जैसे शिक्षा, विज्ञान और तकनीक, राजनीति, इतिहास, भूगोल, युद्ध और समझौतों से जुड़ीं हैं. आइये इस लेख में इतिहास की ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में जानते हैं जिन्होंने हमेशा के लिए इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

1. 2012– माइकल फेल्प्स ने 1964 में 'लारिसा लाटीनिना' द्वारा ओलंपिक में जीते गए सर्वाधिक पदकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

2. 2009- सुप्रीम कोर्ट (पाकिस्तान) ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ द्बारा 2००7 में लगाए गए 'आपातकाल' को असंवैधानिक करार दिया था.

3. 2006- क्यूबा के राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने अपने भाई राउल कास्त्रो को सत्ता सौंप दी थी.

4. 2006 - इसी दिन श्रीलंका में एलटीटीई के साथ संघर्ष विराम समझौता समाप्त हुआ था जिसमें 50 लोग मारे गये थे.

5. 2000- लोकसभा ने छत्तीसगढ़ 'राज्य निर्माण विधेयक' को पारित किया था.

6.1998- 31 जुलाई को सार्क का दसवां शिखर सम्मेलन श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में सम्पन्न हुआ था.

7. 1993-  भारत के पहले तैरते हुए 'समुद्री संग्रहालय' का उद्घाटन कलकत्ता में हुआ था.
8. 1992 – आज ही के दिन जॉर्जिया ने संयुक्त राष्ट्र संगठन को ज्वाइन किया था.

9. 1991- इसी दिन सोवियत रूस के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव और अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने सामरिक शस्त्र कटौती संधि पर हस्ताक्षर किए थे.

10. 1982- आज 31 जुलाई को ही सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया था.
11. 1980- हिदी फिल्मों के महान गायक मोहम्मद रफी (जन्म 24 दिसम्बर 1924, मृत्यु: 31 जुलाई 1980,) का दिल का दौरा पड़ने से निधन था.
12. 1950- भारत और नेपाल ने 195० में शांति संधि पर हस्ताक्षर किए थे.
13. 1948- भारत में सबसे पहले राज्य परिवहन निगम की स्थापना पश्चिम बंगाल में की गई थी.
14. 1947- आज ही के दिन प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज का जन्म हुआ था.

15. 1933- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमेशा के लिए साबरमती आश्रम छोड़ दिया था.
16. 1880- हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं कहानीकार श्री प्रेमचंद का जन्म लमही (वाराणसी) में हुआ था

17. 1865- ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में विश्व की पहली छोटी रेल लाइन शुरू हुई थी.

18. 1790 - पहला अमेरिकी पेटेंट जारी किया गया, जिसे आविष्कारक सैमुअल हॉपकिंस को पोटाश के अविष्कार के लिए जारी किया गया था.

19. 1658- मुगल सम्राट औरंगजेब ने स्वयं को मुग़ल शासन का राजा घोषित किया था.

20. 1498- क्रिस्टोफर कोलंबस अपनी तीसरी यात्रा के दौरान 'त्रिनिदाद' द्बीप पहुंचा था.

ये तो थी 31 जुलाई को घटने वाली कुछ घटनाओं की जानकारी. यह लेख विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी है. इसलिए इसको ध्यन से पढने की जरूरत है.
विश्व जनसंख्या दिवस 2020: थीम, इतिहास और महत्व

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News