Dr APJ Abdul Kalam 6th Death Anniversary: डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के प्रसिद्द कथन

Jul 27, 2021, 11:31 IST

Dr APJ Abdul Kalam 6th Death Anniversary: “सपने वो नहीं होते हैं जो नींद में देखे जाते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते हैं."यह प्रसिद्द कथन भारत में 'मिसाइल मैन' डॉक्टर अब्दुल कलाम का है. कलाम साब की किताबें और कोट्स करोड़ों लोगों की जिंदगी में उजाला ला चुके हैं और करोड़ों लोगों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा देती रहेगीं. इस लेख के माध्यम से उनके द्वारा लिखी गईं कोट्स के बारे में अध्ययन करते हैं. 

Dr. APJ Abdul Kalam
Dr. APJ Abdul Kalam

Dr APJ Abdul Kalam 6th Death Anniversary:  आज (27 जुलाई) पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की छठी पुण्यतिथि है. उन्होंने न केवल विज्ञान में योगदान दिया बल्कि भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया और उन्हें व्यापक रूप से 'जनता के राष्ट्रपति' के रूप में माना जाता था.

उनका पूरा नाम 'अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम' था. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु राज्य में एक तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था और निधन 27 जुलाई, 2015 को शिलांग में हुआ था.

अब्दुल कलाम, भारत के 11 वें राष्ट्रपति और भारतीय अंतरिक्ष और मिसाइल विकास कार्यक्रम के अग्रणी वैज्ञानिक थे. डॉ. कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) और SLV-III प्रोजेक्ट विकसित करने में सफल रहे थे. उन्हें “मिसाइल मैन” भी कहा जाता है. भारत को परमाणु संपन्न बनाने में उनका अहम् योगदान था उन्होंने पोखरण 2 परीक्षण में अहम् योगदान दिया था.

डॉक्टर अब्दुल कलाम ने अपने जीवन में बहुत से प्रेरणादायक कथन कहे हैं जो कि करोड़ों लोगों को अपने फ़ील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. 

आइये इस लेख में जानते हैं कि डॉक्टर अब्दुल कलाम के प्रसिद्द कथन कौन कौन से हैं. 

1. “सपने वो नहीं होते हैं जो नींद में देखे जाते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको नींद ही नहीं आने देते हैं.

2. इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.  

3. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो, पहले सूरज की तरह जलना सीखो.

4. जिस दिन हमारे सिग्नेचर, ऑटोग्राफ में बदल जाएं,
मान लीजिए आप कामयाब हो गए.

5. आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,
लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और
निश्चित रुप से आपकी आदतें आपका फ्यूचर बदल देगी.

6. किसी को हरा देना बेहद आसान है, लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल.

7. कभी हार मत मानो, आज कठिन है, कल और भी बदतर होगा लेकिन परसों धूप अवश्य खिलेगी.

8. किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाये रखने और बढ़ाने के लिए दूसरों को मारना नहीं सिखाया गया है.

9. जो लोग मन लगाकर काम नहीं करते हैं उनकी सफलता आधी अधूरी रहती है.

10. राष्ट्र के सबसे अच्छे दिमाग कक्षा में सबसे आखिरी बेंच पर पाए जा सकते हैं.

11. मैं हथियारों की होड़ का विशेषज्ञ नहीं हूँ.

12. आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रुप से आपकी आदतें आपका फ्यूचर बदल देगी.

13. सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक संदेश मिलेगा, असफलता की कहानियां पढ़ो, उससे आपको सफल होने के विचार और सुझाव मिलेंगे.

14. सर्वोत्तम व्‍यक्ति वे नहीं हैं जिन्‍होंने अवसरों का इंतज़ार किया बल्कि वे हैं जिन्‍होंने अवसरों को अपनाया जीता है और सफल बनाया है.

15. जीवन में फेल होते हैं तो कभी हार ना मानें क्योंकि; फेल मतलब फर्स्ट अटेम्प्ट इन लर्निंग होता है.

16. जिन बातों से तकलीफ होती है, उनसे तालीम भी मिलती है.

17. अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो, क्‍योंकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतजार में होंगे कि आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्‍का थी. 

18. ब्‍लैक” कलर भावनात्‍मक रूप से बुरा होता है लेकिन हर ब्‍लैकबोर्ड विद्यर्थियों की जिंदगी ”ब्राइट” बनाता है.

19. अपने मिशन में सफल होने के लिए, आपके पास अपने लक्ष्य के लिए एकल-दिमाग वाली भक्ति होनी चाहिए.

20. नकली सुख की बजाय, ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये. 

21. शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है,चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपका पेशा.

उम्मीद है कि डॉक्टर अब्दुल कलाम के ये कथन आपको पसंद आये होंगे और आपकी सफलता में सूत्रधार बनेंगे.
यह भी पढ़ें;

डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा लिखे गए सभी 25 पुस्तकों की सूची

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ही क्यों राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News