IPL Match Today, CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चेपॉक में खेला जायेगा. मैच शाम 7:30 से शुरू होगा, दोनों टीमें मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगा देंगी. जीत की लय तलाश रही चेन्नई आज का मैच जीतकर एस सीजन में बने रहने की पूरी कोशिश करेगी, वहीं पंजाब पिछली कुछ हार को पीछे छोड़कर टाइटल की रेस में बने रहने की कोशिश करेगी.
CSK के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला:
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK टीम पहले ही सीजन में सात मैच हार चुकी है। ऐसे में अगर उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। दूसरी ओर, PBKS की नजरें शीर्ष-4 में जगह पक्की करने पर होंगी क्योंकि मिड-टेबल की जंग काफी रोचक हो चुकी है।
Pitch Report CSK vs PBKS कैसे है पिच का मिजाज:
चेपॉक की पिच इस सीजन की सबसे चुनौतीपूर्ण सतहों में से एक रही है, खासकर बल्लेबाजों के लिए।
अब तक यहां खेले गए 5 मैचों में:
- औसत बल्लेबाजी स्कोर: 23.2 रन प्रति विकेट
- स्ट्राइक रेट: 8.1 रन प्रति ओवर (IPL 2025 के सभी 12 वेन्यू में सबसे कम)
- स्पिनर्स को अधिक मदद मिली है, खासकर मिडल ओवर्स में
- बल्लेबाजों को स्ट्रोक प्ले में दिक्कत हुई है — सफल वही हुए हैं जिन्होंने साझेदारियों पर ध्यान दिया है.
उम्मीद की जा रही है कि यह पिच फिर से धीमी और स्पिन फ्रेंडली होगी, जहां 160-170 का स्कोर भी जीत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है — बशर्ते ओस न गिरे।
चेपॉक स्टेडियम का IPL रिकॉर्ड (2024 से अब तक):
- कुल मैच – 14
- पहली पारी टीम जीत – 5 | दूसरी पारी टीम जीत – 9
- औसत पहला स्कोर: 166/7
- सबसे कम स्कोर जिसे डिफेंड किया गया: 175
- सबसे बड़ा सफल चेज: 211
- 200+ स्कोर: 4 बार
- हर मैच में औसतन छक्के: 12
Predicted Playing 11 क्या अंतिम 11 में बदलाव करेगी CSK
CSK Predicted Playing 11: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज/आर अश्विन
Predicted Playing 11 क्या अंतिम 11 में बदलाव करेगी PBKS
PBKS Predicted Playing 11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई/जेवियर बार्टलेट, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार.
पिछला मुकाबला इस ग्राउंड पर (Match 43 - CSK vs SRH):
इस ग्राउंड पर पिछला मुकाबला CSK बनाम SRH खेला गया था, जहाँ SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थीं, CSK 154 रन बनाई थी. वहीं SRH ने लक्ष्य 5 विकेट और 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि चेपॉक में चेस करना आसान रहा है, खासकर जब टारगेट 160 के आसपास हो.
चेपॉक की धीमी पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा, बल्लेबाजों को संयम और समझदारी से खेलना होगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने का अहम मौका है.
Vaibhav Suryavanshi बने Youngest To Score T20 Century, इतिहास के पन्नों में चमका बिहार का युवा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation