दिल्ली विधासनभा का चुनाव 5 फरवरी को है। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस बार चुनावी मैदान में अपना पूरा जोर भरा है, जिससे दिल्ली की गद्दी पर जीत का ताज पहना जा सके। वहीं, दिल्ली में नई सरकार बनने व विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किए गए दावों को लेकर दिल्ली की जनता भी उत्साहित है।
ऐसे में बुधवार यानि कि 5 फरवरी को दिल्ली की करोड़ों जनता नई सरकार के लिए वोट करेगी। वोटिंग से एक दिन पहले लोग वोटिंग लिस्ट में अपना नाम ढूंढ रहे हैं। इस बीच कुछ लोगों को शिकायत है कि उनका नाम वोटिंग लिस्ट से कट गया है। इस लेख में हम जानेंगे कि वोटिंग लिस्ट से अपना नाम कटने पर आप क्या कर सकते हैं।
Voting List से कट गया है नाम, तो क्या करें
यदि आपका नाम वोटिंग लिस्ट से नाम कट गया है, तो आप फिर से अपना नाम वोटिंग लिस्ट में जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने हैंः
-यदि आपने घर का पता बदला है, तो आपको www.nic.gov.in पर फॉर्म8 भरना है और इसे सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी या निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी के दफ्तर में जमा करना है।
-यदि आपने अपना निर्वाचन क्षेत्र ही बदल लिया है, तो आपको फॉर्म 6 भरना है और नया पंजीकरण कराना है।
-कुछ मामलों में देखा गया है कि गलत नाम होने की वजह से भी नाम कट जाता है। ऐसे में आप फॉर्म8 भरकर आप अपने नाम में सुधार कर सकते हैं।
-अपना नाम मतदाता सूची से हटाना है, तो आपको फॉर्म7 डाउनलोड करना होगा, जिसे आप क्षेत्रीय निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
EPIC नंबर से कैसे चेक कर सकते हैं नाम
मतदान से पहले आप Election Photo Identity Number(EPIC) नंबर से अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं। यह एक प्रकार का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जिससे यह पता चलता है कि आपका वोटर आईडी कार्ड वैध है या नहीं है।
-सबसे पहले आपको चुनाव आयोग या फिर दिल्ली चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
-यहां पहुंचने पर आपको वोटर सर्विस या इंफोर्मेशन विकल्प पर क्लिक करना है।
-यहां आपको अपना EPIC नंबर डालना होगा, जिसके बाद दिख जाएगा कि आपका नाम वोटिंग लिस्ट में है या नहीं है।
बिना EPIC नंबर के कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में नाम
यदि आपके पास अपना EPIC नंबर नहीं है, तो भी आप अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच वोटर सर्विस या इंफोर्मेशन विकल्प में अपना नाम, पता व अन्य विवरण भरना होगा। ऐसा करने पर आप यह जांच सकते हैं कि वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है या नहीं है।
पढ़ेंः भारत का Tax Free राज्य कौन-सा है, यहां जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation