भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्पोर्ट्सपर्सन-2018 की सूची

Jan 23, 2019, 16:41 IST

प्रसिद्द पत्रिका फोर्ब्स इंडिया ने वर्ष 2018 की रैंकिंग में सलमान खान को लगातार तीसरे साल भारत की ओर से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी के रूप में स्थान दिया है. वर्ष 2018 में  सलमान ने  253 करोड़ रुपये की कमाई की है  इसके बाद विराट कोहली का नम्बर है. फोर्ब्स इंडिया ने 100 सबसे अधिक कमाई वाले सेलिब्रिटी की सूची जारी की है इसमें कुल 21 खिलाड़ी शामिल है.

Richest Sportsperson of India
Richest Sportsperson of India

फोर्ब्स; बिज़नेस की दुनिया में एक बहुत ही जानी मानी पत्रिका है जिसका मुख्यालय अमेरिका के  एक न्यू जर्सी में स्थित है. फोर्ब्स पत्रिका का पहला अंक 101 वर्ष पहले 15 सितंबर, 1917 को प्रकाशित हुआ था. यह पत्रिका मूल रूप से उद्योग, वित्त, निवेश और विपणन के विषयों लेख प्रकाशित करता है.

फोर्ब्स इंडिया; फोर्ब्स मैगज़ीन का भारतीय संस्करण है, जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले मीडिया समूह, नेटवर्क 18 द्वारा प्रकाशित किया जाता है. इसका प्रकाशन 2 सप्ताह के अंतर पर किया जाता है.

फोर्ब्स इंडिया ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट-2018 प्रकाशित की है. सलमान खान ने लगातार तीसरे साल पहला स्थान हासिल किया है. उनकी एक साल की कमाई 253 करोड़ रुपये है. हालाँकि खिलाडियों की सूची में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं और उनकी कुल कमाई 228 करोड़ रुपये है.

फोर्ब्स इंडिया ने 100 सबसे अधिक कमाई वाले सेलिब्रिटी की सूची जारी की है इसमें कुल 21 खिलाड़ी शामिल है.

भारत में क्रिकेट मैच रेफरी, अंपायर और पिच क्यूरेटर को कितनी सैलरी मिलती है?

फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाडियों की सूची इस प्रकार है;

खिलाड़ी का नाम  

कुल आय / वर्ष (करोड़ रुपये में)

फील्ड/खेल

 1. विराट कोहली

228

क्रिकेट

 2. एम. एस. धोनी

101

क्रिकेट

 3. सचिन तेंदुलकर

80

क्रिकेट

 4. पी.वी. सिंधु

36.5

बैडमिंटन

 5. रोहित शर्मा

31

क्रिकेट

 6. हार्दिक पांड्या

28

क्रिकेट

 7. रविचंद्रन अश्विन

18.9

क्रिकेट

 8 . भुवनेश्वर कुमार

17

क्रिकेट

 9. सुरेश रैना

16.9

क्रिकेट

 10. साइना नेहवाल

16.5

बैडमिंटन

 11. के.एल. राहुल

16

क्रिकेट

 12. जसप्रीत बुमराह

16

क्रिकेट

 13. शिखर धवन

16

क्रिकेट

 14. रवींद्र जडेजा

15

क्रिकेट

 15. मनीष पांडे

13

क्रिकेट

 16. अजिंक्य रहाणे

12

क्रिकेट

 17. अनिर्बान लाहिड़ी

12

क्रिकेट

 18. किदांबी श्रीकांत

10.5

बैडमिंटन

 19. विजेंदर सिंह

6.4

बॉक्सिंग

 20. शुभंकर शर्मा

4.5

गोल्फ

 21. रोहन बोपन्ना

3.2

लॉन टेनिस

उपर्युक्त सारिणी के आधार पर निम्न निष्कर्ष निकाले जा सकते हैं;

1.  खिलाडियों की सूची में विराट कोहली शीर्ष स्थान पर हैं जबकि सलमान खान सभी ग्रुप के सेलेब्रिटी से ऊपर अर्थात पहले स्थान पर है.

2. इस सूची में क्रिकेटरों के दबदबे की कल्पना इसी तथ्य से की जा सकती है कि इस सूची में केवल 21 खिलाडियों को जगह मिली है जिसमें से 15 क्रिकेट की दुनिया से सम्बंधित हैं.

3 . क्रिकेट खिलाडियों में सबसे कम कमाई करने वाले क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे हैं लेकिन फिर भी इसकी कुल आमदनी लॉन टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना से 4 गुना ज्यादा है.

4 . पी.वी. सिंधु और साइना नेहवाल केवल दो बैडमिन्टन खिलाड़ी हैं जो शीर्ष 10 की सूची में शामिल हैं.

जैसा कि तालिका के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में ज्यादातर क्रिकेटर अरबपति हैं. शायद यही कारण है कि हर भारतीय बच्चा बड़ा होकर क्रिकेटर बनना चाहता है और क्रिकेट के प्रति यह चाहत ही ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार है.

अतः अब समय की जरूरत है कि सरकार देश में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को बढ़ावा देना शुरू करे. केंद्र सरकार द्वारा 'खेलो इंडिया गेम्स' की शुरुआत इस दिशा में एक अच्छी शुरुआत है.

IPL के सभी संस्करणों में शीर्ष 3 मंहगे खिलाडियों की सूची

भारतीय क्रिकेट खिलाडियों की टी-शर्ट का नम्बर कैसे तय होता है?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News