GK Quiz in Hindi: भारत के उत्तर से लेकर उत्तर-पूर्व में हमें हिमालय पर्वत श्रृंखला से लेकर डफला और अबोर पहाड़ियां देखने को मिलती हैं। वहीं, इसी रेंज में मिरी हिल्स और मिशमी हिल्स भी शामिल हैं। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है।
क्योंकि, भारत की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय पर्वतों पर अक्सर सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में इस लेख में अपनी तैयारी को परख सकते हैं कि पर्वतों के विषय पर आपकी कितनी पकड़ बन गई है।
-भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है?
a) नंदा देवी
b) कंचनजंगा
c) कामेट
d) धौलागिरी
उत्तर-कंचनजंगा-8586 मीटर
-अरावली पर्वत श्रृंखला किस प्रकार की पर्वत श्रृंखला है?
a) नवीन मोड़दार पर्वत
b) प्राचीन अवशिष्ट पर्वत
c) ज्वालामुखी पर्वत
d) भ्रंश पर्वत
उत्तर-प्राचीन अवशिष्ट पर्वत
-विंध्याचल पर्वत श्रृंखला मुख्यतः किस भारतीय राज्य में स्थित है?
a) मध्य प्रदेश
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-मध्य प्रदेश
-"सात बहनें" (Seven Sisters) कहे जाने वाले राज्यों में कौन-सा प्रमुख पर्वत स्थित है?
a) अरावली
b) नीलगिरि
c) पटकाई
d) सतपुड़ा
उत्तर-पटकाई
-हिमालय की सबसे पश्चिमी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है?
a) शिवालिक
b) धौलाधार
c) काराकोरम
d) जास्कर
उत्तर-काराकोरम
-नीलगिरि पहाड़ियां कहां स्थित हैं?
a) उत्तर भारत
b) पूर्वोत्तर भारत
c) दक्षिण भारत
d) पश्चिमी भारत
उत्तर-दक्षिण पहाड़ियां
-पश्चिमी घाट को और किस नाम से जाना जाता है?
a) सह्याद्रि
b) सतपुड़ा
c) महादेव पहाड़ियां
d) कार्बेट पहाड़ियां
उत्तर-सह्याद्रि
-सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला किन दो नदियों के बीच स्थित है?
a) गंगा और यमुना
b) नर्मदा और ताप्ती
c) गोदावरी और कृष्णा
d) कावेरी और पेरियार
उत्तर-नर्मदा ताप्ती
-कौन-सा पर्वत भारत और चीन के बीच एक प्राकृतिक सीमा का निर्माण करता है?
a) विंध्याचल
b) अरावली
c) हिमालय
d) सतपुड़ा
उत्तर-अरावली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation