विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारत में वित्तीय आपातकाल पर आधारित यह 11 प्रश्नों के सेट काफी उपयोगी होगा. इसे सोल्व करें और अपनी तैयारी का आकलन करें.
1. देश में वित्तीय आपातकाल की घोषणा कौन कर सकता है?
(a) भारत के वित्तमंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) लोक सभा अध्यक्ष
(d) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश
उत्तर : b
व्याख्या: भारत के राष्ट्रपति के पास यह शक्ति है कि वे देश की वित्तीय स्थिति को देखते हुए वित्तीय आपातकाल की घोषणा करे लेकिन इसके लिए कैबिनेट की सहमति जरूरी है.
2. भारतीय संविधान के किस भाग में आपातकालीन प्रावधान हैं?
(a) XVIII
(b) XVI
(c) XVII
(d) XV
उत्तर : a
व्याख्या: भारतीय संविधान के भाग XVIII में अनुच्छेद 352 से 360 तक आपातकालीन प्रावधान निहित हैं. अनुच्छेद 352 का सम्बन्ध राष्ट्रीय आपातकाल से है.
3.भारतीय संविधान के किस आर्टिकल में वित्तीय आपातकाल के प्रावधान हैं?
(a) आर्टिकल 352
(b) आर्टिकल 356
(c) आर्टिकल 360
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर :c
व्याख्या: आर्टिकल 352 में राष्ट्रीय आपातकाल, आर्टिकल 356 में राज्य में राष्ट्रपति शासन और आर्टिकल 360 में देश में वित्तीय आपातकाल के प्रावधान हैं.
4.भारत में राष्ट्रीय आपातकाल पहली बार कब लगाया गया था?
(a) 1965
(b) 1991
(c) 1975
(d) कभी नहीं.
उत्तर :d
व्याख्या: भारत में राष्ट्रीय आपातकाल अभी तक एक बार भी नही लगाया गया है. हालाँकि 1991में आर्थिक हालात बहुत बदतर थे फिर भी वित्तीय आपातकाल नहीं लगाया गया था.
5.निम्न में से कौन सा कथन वित्तीय आपातकाल के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) वित्तीय आपातकाल की घोषणा करने के लिए संसद के दोनों सदनों की मंजूरी जरूरी होती है.
(b) वित्तीय आपातकाल की घोषणा को मंजूरी देने वाले प्रस्ताव को संसद के किसी भी सदन द्वारा विशेष बहुमत द्वारा पारित किया जाना चाहिए.
(c) एक बार संसद के दोनों सदनों द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद, वित्तीय आपातकाल अनिश्चित काल तक जारी रहता है, जब तक कि इसे राष्ट्रपति द्वारा हटाया नहीं जाता है.
(d) वित्तीय आपातकाल की उद्घोषणा को राष्ट्रपति द्वारा बाद में किसी भी समय रद्द किया जा सकता है. इस तरह की उद्घोषणा को संसदीय अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होती है.
उत्तर :b
व्याख्या: वित्तीय आपातकाल की घोषणा को मंजूरी देने वाले प्रस्ताव को संसद के किसी भी सदन द्वारा 'विशेष बहुमत' द्वारा नहीं बल्कि सिर्फ 'साधारण बहुमत' से पारित किया जाना चाहिए.
6.वित्तीय आपातकाल की घोषणा किन परिस्तिथियों में की जा सकती है?
i.देश में वित्तीय स्थिरता के समय
ii. भारत की साख या उसके क्षेत्र के किसी भी हिस्से की वित्तीय स्थिरता को खतरा होने पर
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) i,ii दोंनो के मामले में
(d) i,ii दोनों नहीं
उत्तर :c
व्याख्या: यदि भारत के राष्ट्रपति को लगता है कि देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके कारण भारत की वित्तीय स्थिरता, भारत की साख या उसके क्षेत्र के किसी भी हिस्से की वित्तीय स्थिरता को खतरा है, तो वह केंद्र की सलाह पर वित्तीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है.
7.निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) आर्टिकल 352: राष्ट्रीय आपातकाल
(b) आर्टिकल 368: संविधान संशोधन
(c) आर्टिकल 356: राज्य में आपातकाल (राष्ट्रपति शासन)
(d) आर्टिकल अनुच्छेद 358: देश में वित्तीय आपातकाल
उत्तर : d
व्याख्या: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 358- आपात के दौरान अनुच्छेद 19 के उपबंधों के निलंबन से सम्बंधित है ना कि देश में वित्तीय आपातकाल से. देश में वित्तीय आपातकाल आर्टिकल 360 से तहत लगाया जाता है.
8.निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन ने राष्ट्रपति को भारत के किसी विशेष हिस्से पर राष्ट्रीय आपातकाल लगाने के लिए अधिकार दिया है?
(a) 38th
(b) 40th
(c) 42nd
(d) 62nd
Ans. C
उत्तर :
व्याख्या: पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल लागू करने या इसके केवल एक हिस्से पर राष्ट्रीय आपातकाल लागू करने का अधिकार 42वें संविधान संशोधन के आधार पर राष्ट्रपति को दिया गया था.
9. निम्न में से कौन देश में वित्तीय आपातकाल का प्रभाव नहीं है?
(a) वित्तीय आपातकाल के दौरान केंद्र के कार्यकारी अधिकार का विस्तार हो जाता है और वह किसी भी राज्य को अपने हिसाब से वित्तीय आदेश दे सकता है.
(b) राष्ट्रपति द्वारा राज्य में नौकरी करने वाले सभी व्यक्तियों या वर्गों के वेतन और भत्ते में कमी नहीं की जा सकती है.
(c) राज्य की विधायिका द्वारा पारित होने के बाद राष्ट्रपति के विचार के लिए आये सभी धन विधेयकों या अन्य वित्तीय बिलों को रिज़र्व रखा जा सकता है.
(d) राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन में कमी जी जा सकती है.
उत्तर :b
व्याख्या: राष्ट्रपति द्वारा राज्य में नौकरी करने वाले सभी व्यक्तियों या वर्गों के वेतन और भत्ते में कमी की जा सकती है क्योंकि वित्तीय आपातकाल के दौरान केंद्र के कार्यकारी अधिकारों का विस्तार हो जाता है और वह किसी भी राज्य को अपने हिसाब से वित्तीय आदेश दे सकता है.
10. जिस दिन राष्ट्रपति, वित्तीय आपातकाल की घोषणा करता है उसके ........ के अंदर ही इसको संसद के दोनों सदनों द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए.
(a) 2 माह
(b) 3 माह
(c) 6 माह
(d) 6 सप्ताह
उत्तर :a
व्याख्या: जिस दिन राष्ट्रपति, वित्तीय आपातकाल की घोषणा करता है उसके दो माह के अंदर ही इसको संसद के दोनों सदनों द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए.
11.भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधान ..... के संविधान से लिए गए हैं.
(a) जर्मनी
(b) अमेरिका
(c) कनाडा
(d) ब्रिटेन
उत्तर :a
व्याख्या: भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधान जर्मनी के संविधान से लिए गए हैं. भारत के संविधान में तीन प्रकार के आपातकालों का प्रावधान किया गया है.
भारतीय अर्थव्यवस्था-2019 पर कर्रेंट सामान्य ज्ञान प्रश्न्नोतरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation