यूनियन बजट 2020-21: GK प्रश्न और उत्तर

May 1, 2020, 13:24 IST

GK Quiz on Union Budget 2020: वित्त वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में 2020926 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति और 1021304 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियों का अनुमान है. जागरण जोश टीम ने केंद्रीय बजट 2020-21 पर आधारित 10 महत्वपूर्ण प्रश्न प्रकाशित किए हैं.ये सभी प्रश्न भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है.

GK Quiz on Union Budget 2020-21
GK Quiz on Union Budget 2020-21

केंद्रीय बजट 2020-21 पर GK के प्रश्नों और उत्तरों के इस सेट को हल करें. यह सेट, IAS/PSC/BANKING/SSC/CDS जैसी योजनाओं के लिए बहुत उपयोगी है.

1. केंद्रीय बजट 2020-21 में व्यय की सबसे बड़ी मद (प्रतिशत में) क्या है?
(a) ब्याज भुगतान
(b) करों और ड्यूटी में राज्यों का हिस्सा
(c) रक्षा व्यय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: केंद्रीय बजट 2020-21 में व्यय की सबसे बड़ी वस्तु 'करों और ड्यूटी में राज्यों का हिस्सा' है. यह मद केंद्र सरकार के कुल खर्च का 20% हिस्सा है.

2. केंद्रीय बजट 2020-21 में केंद्र सरकार के लिए आय का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?
(a) माल और सेवा कर
(b) कॉर्पोरेशन टैक्स
(c) आयकर
(d) उधार और अन्य देनदारियाँ
उत्तर: D
स्पष्टीकरण: उधार और अन्य देयताएं केंद्र सरकार की कुल आय का 20% है. उधार और अन्य देनदारियों को केंद्र सरकार की आय माना जाता है, हालांकि ये केंद्र सरकार पर देयताएं होतीं हैं और सरकार को इन्हें बाद में ब्याज सहित चुकाना पड़ता है.

3. निम्नलिखित में से क्या केंद्रीय बजट 2020-21 में कर स्लैब की दर नहीं है?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 40%
उत्तर: d
स्पष्टीकरण: भारत के वित्त मंत्री ने आयकर की दो नई दरें पेश की हैं. नई दरें 15% और 25% हैं. लेकिन नए केंद्रीय बजट 2020-21 में 40% की कर कोई दर नहीं है.

4. 2020-21 के लिए विनिवेश लक्ष्य क्या है?
(a) 1,73,000 करोड़ रुपये 
(b) 2,10,000 करोड़ रुपये
(c) 65,000 करोड़ रुपये
(d) 1,05,000 करोड़ रुपये
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: वित्त वर्ष 2020-21 के लिए विनिवेश लक्ष्य 2,10,000 करोड़ रुपये है. यह लक्ष्य 2019-20 में 65,000 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से 223% अधिक है.

5. निम्नलिखित कथन में से केंद्रीय बजट 2020-21 के बारे में सही है.
(a) रक्षा क्षेत्र के लिए बजट का अनुमान 3,23,053 करोड़ रुपये है
(b) उर्वरक सब्सिडी के लिए बजट का अनुमान 115570 करोड़ रुपए है
(c) 2024 तक 100 और हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा
(d) राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना एक स्वतंत्र एजेंसी के रूप में की जाएगी
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: उर्वरक सब्सिडी के लिए बजट का अनुमान 71309 करोड़ रुपये है जबकि खाद्य सब्सिडी 115570 करोड़ रुपये रहें का अनुमान है.

सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर: भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP)

6. केंद्रीय बजट 2020-21 की थीम क्या है?
(a)  दुश्मन हारेगा, देश जीतेगा
(b) ईज का लिविंग 
(c) उड़े देश का आम नागरिक 
(d) सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास 
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: केंद्रीय बजट 2020-21 की थीम "ईज ऑफ लिविंग" थी.

7.  सरकार कब तक 'क्षय रोग' को खत्म करना चाहती है?
(a) 2030
(b) 2027
(c) 2025
(d) 2022
उत्तर: c
स्पष्टीकरण: केंद्र सरकार ने क्षय रोग ’को 2025 तक समाप्त करने के लिए "टीबी हारेगा, देश  जीतेगा" अभियान शुरू किया है.

8. केंद्रीय बजट 2020-21 का उद्देश्य: -
I. डिजिटल शासन के माध्यम से निर्बाध वितरण को प्राप्त करना
II। राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन के माध्यम से जीवन की भौतिक गुणवत्ता में सुधार
(a) केवल I
(b) केवल I, II
(c) केवल II
(d) न तो I या II
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: केंद्र सरकार ने नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन पर 2019-2025 के लिए टास्क फोर्स की एक रिपोर्ट जारी की है. इस पाइपलाइन का उद्देश्य स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा, सुरक्षित पेयजल, सभी के लिए स्वास्थ्य देखभाल, बस टर्मिनलों, हवाई अड्डों, आधुनिक रेलवे स्टेशनों और विश्व स्तर के शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच प्रदान करके जीवन यापन आसान बनाना है.

9. 'विवाद से विश्वास' योजना किससे संबंधित है?
(a) अप्रत्यक्ष कर
(b) प्रत्यक्ष कर 
(c) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(d) न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष
उत्तर: b
स्पष्टीकरण: लंबित आयकर मुकदमेबाजी के संबंध में विवाद के समाधान के लिए केंद्रीय बजट, 2020 में विवद से 'विवाद से विश्वास' की घोषणा की गई थी. यह योजना प्रत्यक्ष कर से संबंधित है. 'विवाद से विश्वास' योजना का मकसद लंबित आयकर मुकदमेबाजी को कम करना है.

10. केंद्रीय बजट, 2020-21 के अनुसार, भारत में प्रत्यक्ष कर की उच्चतम दर क्या है?
(a) 20%
(b) 35%
(c) 30%
(d) 40%
उत्तर: c
स्पष्टीकरण: केंद्रीय बजट, 2020-21 के अनुसार, भारत में 6 कर दरें (5,10,15,20,25,30) हैं. भारत में आयकर की उच्चतम दर 30% है.भारत में कर लगाने की अधोगामी विधि अपनायी जाती है.

वस्तु एवं सेवा कर (GST) पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

भारतीय अर्थव्यवस्था पर सामान्य ज्ञान क्विज: भारत में पूँजी बाजार

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News