ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index- GHI) 2020 पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Dec 2, 2020, 14:39 IST

जैसा की हम जानते हैं कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2020 में भारत 107 देशों में से 94 स्थान पर है. आइए हम 2020 GHI पर आधारित एक दिलचस्प क्विज हल करें.

GK Quiz on Global Hunger Index 2020
GK Quiz on Global Hunger Index 2020

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से भूख को मापने और ट्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक प्रकार का उपकरण है. भूख से निपटने में प्रगति और असफलताओं का आकलन करने के लिए हर साल इसके अंकों की गणना की जाती है. यह भूख के खिलाफ जागरूकता और समझ फैलाने और देशों और क्षेत्रों के बीच भूख के स्तर की तुलना करने का एक तरीका प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह दुनिया के उन क्षेत्रों पर भी ध्यान देता है जहां भूख का स्तर उच्चतम है और जहां भूख को खत्म करने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है.

1. ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2020 में, निम्न में से किस देश में विश्व क्षेत्रों में भूख और कुपोषण (hunger and undernutrition levels) का स्तर सबसे अधिक है?
A. अफ्रीका दक्षिण सहारा का (Africa South of the Sahara)
B. दक्षिण एशिया (South Asia)
C. A और B दोनों
D. न तो A और न ही B
Ans. C
व्याख्या: अफ्रीका दक्षिण सहारा का और दक्षिण एशिया में दुनिया के क्षेत्रों में सबसे अधिक भूख और कुपोषण का स्तर है, जिसमें क्रमशः GHI 2020 में 27.8 और 26.0 स्कोर है.

2. 2020 GHI स्कोर के अनुसार, निम्नलिखित में से किस देश में भूख का खतरनाक स्तर (alarming levels of hunger) है?
A. चाड (Chad)
B. तिमोर-लेस्ते (Timor-Leste)
C. मेडागास्कर (Madagascar)
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
व्याख्या: 2020 GHI स्कोर के अनुसार, 3 देशों में भूख का खतरनाक स्तर है जैसे चाड, तिमोर-लेस्ते और मेडागास्कर.

3. कितने देशों ने GHI 2020 में पांच से कम स्कोर के साथ शीर्ष रैंक साझा की?
A. 12
B. 14
C. 17
D. 19
Ans. C
व्याख्या: चीन, बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत सहित 17 देशों ने 2020 के शीर्ष रैंक को 5 से कम के GHI 2020 स्कोर के साथ साझा किया.

4. ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2020 में भारत का स्कोर क्या है?
A. 15.2
B. 26.2
C. 27.2
D. 28.2
Ans. C
व्याख्या: ग्लोबल हंगर इंडेक्स  (GHI) 2020 में 27.2 के स्कोर के साथ, भारत में भूख का स्तर गंभीर है.

5. प्रत्येक देश के लिए, GHI मान (GHI values) निम्नलिखित में से किस संकेतक (indicators) द्वारा निर्धारित किए जाते हैं?
1. Undernourishment
2. Child Wasting
3. Child Stunting
4. Child Mortality
सही उत्तर का चयन करें
A. 1 and 4
B. 1, 2 and 4
C. 1, 2 and 4
D. 1, 2, 3 and 4
Ans. D
व्याख्या: सबसे पहले, प्रत्येक देश के लिए, मूल्यों को चार संकेतकों के लिए निर्धारित किया जाता है जैसे कि Undernourishment, Child Wasting, Child Stunting और Child Mortality.

6. ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2020 में बांग्लादेश की रैंक क्या है?
A. 70
B. 72
C. 75
D. 78
Ans. C
व्याख्या: ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2020 में, बांग्लादेश की रैंक 75 है.

7. 2020 GHI में भारत के साथ निम्न में से कौन सा देश समान रैंक (94) साझा करता है?
A. कांगो (Congo)
B. सूडान (Sudan)
C. नाइजीरिया (Nigeria)
D. रवांडा (Rwanda)
Ans. B
व्याख्या: 2020 GHI में, सूडान ने भारत के साथ समान 94 रैंक साझा की.

8. 2020 ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में, निम्न में से कौन सा देश 107 वें स्थान पर है?
A.  हैती (Haiti)
B. चाड (Chad)
C. लाइबेरिया (Liberia)
D. सिएरा लियोन (Sierra Leone)
Ans. B
व्याख्या: 2020 ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में, चाड 107वें स्थान पर रहा.

9. 2020 GHI में, निम्न में से कौन सा देश 70 वें स्थान पर है / हैं?
A. इंडोनेशिया (Indonesia)
B. कैमरून (Cameroon)
C. नामीबिया (Namibia)
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
व्याख्या: 2020 GHI में इंडोनेशिया, कैमरून और नामीबिया 70वें स्थान पर हैं.

10. 2020 ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में नेपाल की रैंक क्या है?
A. 70
B. 73
C. 76
D. 79
Ans. B
व्याख्या: 2020 ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में नेपाल की रैंक 73 है.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News