राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंज़ूरी मिल गई है. इसका उद्देश्य भारत में स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में परिवर्तनकारी सुधारों का मार्ग प्रशस्त करना है.

Sep 21, 2020, 13:55 IST
National Education Policy 2020
National Education Policy 2020

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020, 34 वर्षीय राष्ट्रीय नीति पर शिक्षा (NPE), 1986 को प्रतिस्थापित करेगी, और यह 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है. भारत में नयी शिक्षा नीति 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंज़ूरी 29 जुलाई 2020 को मिल गई है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए क्विज़ को हल करें.

1. मई 2016 में किसकी अध्यक्षता में 'नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति' ('Committee for Evolution of the New Education Policy') ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी?
A. स्वर्गीय श्री टी.एस.आर. सुब्रमण्यन (Late Shri T.S.R. Subramanian)
B. डॉ. के. कस्तूरीरंगन (Dr. K. Kasturirangan)
C. रीना रे (Rina Ray)
D. श्री संजय धोत्रे (Shri Sanjay Dhotre)
Ans. A
व्याख्या: स्वर्गीय श्री टी.एस.आर. सुब्रमण्यन, पूर्व कैबिनेट सचिव, की अध्यक्षता में   'नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति ’ (Committee for Evolution of the New Education Policy’) ने मई 2016 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. और इसके आधार पर मंत्रालय ने 'कुछ इनपुट ड्राफ्ट नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, 2016 के लिए तैयार किए हैं.

2. NEP 2020 के अनुसार, वर्तमान 10 + 2 शैक्षिक मॉडल को एक नए शैक्षिक पाठ्यक्रम प्रणाली के आधार पर विभाजित करने की बात कही गई है. वह नई शैक्षिक पाठ्यक्रम प्रणाली क्या है?
A. 3+4+4+5
B. 5+3+3+4 
C. 4+3+3+5
D. 5+4+3+3
Ans. B
व्याख्या:  NEP 2020 के अनुसार, वर्तमान 10 + 2 शैक्षिक मॉडल को क्रमशः 3-8, 8-11, 11-14 और 14-18 वर्ष की आयु के अनुसार एक नई शैक्षिक पाठ्यक्रम को 5+3+3+4 प्रणाली के आधार पर विभाजित करने की बात कही गई है.

3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में, शिक्षक को किस कक्षा तक मातृभाषा/स्थानीय  या क्षेत्रीय भाषा में पाठ पढ़ाने पर बल दिया गया है?
A. कक्षा 3
B. कक्षा 4
C. कक्षा 5
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C
व्याख्या: NEP-2020 में, मातृभाषा / स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा को कक्षा-5 तक की शिक्षा में अध्यापन के माध्यम के रूप में अपनाने पर बल दिया गया है.

4. किस वर्ष तक, अध्यापन के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता 4-वर्षीय एकीकृत बी.एड. डिग्री का होना अनिवार्य किया जाएगा?
A. 2021
B. 2025
C. 2028
D. 2030
Ans. D
व्याख्या: 2030 तक, अध्यापन के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता 4-वर्षीय एकीकृत बी.एड. डिग्री का होना अनिवार्य किया जाएगा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार.

5. निम्नलिखित में से कौन जून 2017 में नवगठित ड्राफ्टिंग NEP 2020 के अध्यक्ष थे?
A. वसुधा कामत (Vasudha Kamat)
B. डॉ. के. कस्तूरीरंगन (Dr. K. Kasturirangan)
C. के जे अल्फोंस (K J Alphonse)
D. राम शंकर कुरील (Ram Shankar Kureel)
Ans. B
व्याख्या: प्रख्यात पूर्व इसरो (ISRO) प्रमुख डॉ. के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में जून 2017 में नई शिक्षा नीति के निर्माण के लिये एक समिति का गठन किया गया था, जिसने 2019 में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा’ प्रस्तुत किया था.

6. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, उच्च शिक्षण संस्थानों में 'सकल नामांकन अनुपात' (Gross Enrolment Ratio) को कितना प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है?
A. 25%
B. 30%
C. 40%
D. 50%
Ans. D
व्याख्या: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, उच्च शिक्षण संस्थानों में ‘सकल नामांकन अनुपात’ (Gross Enrolment Ratio) को 50% तक करने का लक्ष्य 2035 तक रखा गया है, इसके साथ ही देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में 3.5 करोड़ नई सीटों को जोड़ा जाएगा.

7. NEP 2020 में MHRD द्वारा ........ की स्थापना की मांग की गई है?
A. बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान पर एक राष्ट्रीय मिशन (National Mission on Foundational Literacy and Numeracy)
B. उच्च शिक्षा आयोग (Higher Commission Education)
C. नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (National Research Foundation)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.C
व्याख्या: NEP 2020 में MHRD द्वारा ‘बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान पर एक राष्ट्रीय मिशन’ (National Mission on Foundational Literacy and Numeracy) की स्थापना की मांग की गई है।
नई शिक्षा नीति-2020: प्रमुख पॉइंट्स एक नजर में

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News