पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Nov 19, 2019, 11:30 IST

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK); जम्मू और कश्मीर (भारत) का वह हिस्सा है जिस पर  पाकिस्तान ने 1947 में आक्रमण कर कब्ज़ा कर लिया था. भारत चाहता है कि पाकिस्तान इस क्षेत्र को भारत को सौंप दे क्योंकि POK; जम्मू और कश्मीर का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान ने इसे अवैध रूप से कब्जाया है.

GK Quiz on POK
GK Quiz on POK

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 से ही 'कलह की जड़' है. भारत और पाकिस्तान  दोनों ही इस क्षेत्र पर अपना-अपना दावा रखते हैं. आइये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर कुछ प्रश्न हल करें ताकि आप इस क्षेत्र के बारे में और जान सकें.

1. पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर आक्रमण कब किया था?
(a) 1947
(b) 1965
(c) 1971
(d) 1949
उत्तर: a
व्याख्या: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) भारत के जम्मू कश्मीर राज्य का वह हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने 1947 में आक्रमण और कब्ज़ा किया था. तब से यह क्षेत्र पाकिस्तान के कब्जे में है.

2. POK में कितने जिले हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 12
उत्तर: c
व्याख्या: POK में 8 जिले हैं. इन 8 जिलों के अलावा इसमें 19 तहसील और 182 संघीय परिषद हैं.

3. निम्न में से कौन POK का जिला नहीं है?
(a) मीरपुर
(b) भीमबार
(c) मुजफ्फराबाद
(d) रामबन
उत्तर: d
व्याख्या: पाकिस्तान के कब्जे वाले POK में जिलों के नाम हैं; मीरपुर, भीमबेर, कोटली, मुजफ्फराबाद, बाग, नीलम, रावलकोट और सुधनोटी.

4. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की राजधानी कहाँ है?
(a) भीमबार
(b) मीरपुर
(c) कोटली
(c) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: d
व्याख्या: पाकिस्तान ने अपनी सुविधा के लिए POK को 2 भागों में विभाजित किया है अर्थात् आज़ाद कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान. आज़ाद कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद है और गिलगित-बाल्टिस्तान की राजधानी गिलगित है.

5. POK के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) POK के लोग मुख्य रूप से खेती करते हैं और आय के मुख्य स्रोत हैं; मक्का, गेहूं का उत्पादन, वानिकी और पशुधन आय.
(b) पश्तो, उर्दू, कश्मीरी और पंजाबी जैसी भाषाएँ यहाँ प्रमुखता से बोली जाती हैं.
(c) आज़ाद कश्मीर का क्षेत्र 90, 000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इसकी आबादी लगभग 95 लाख है.
(d) पाक अधिकृत कश्मीर (POK) का अपना सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय भी है.
उत्तर: c
व्याख्या: आज़ाद कश्मीर का क्षेत्रफल 13,300 वर्ग किलोमीटर (भारतीय कश्मीर का लगभग 3 गुना) में फैला हुआ है और इसकी आबादी लगभग 45 लाख है.

6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
i. आज़ाद कश्मीर; जम्मू कश्मीर के पश्चिमी भाग से जुड़ा हुआ है.
ii. आज़ाद कश्मीर का अपना राष्ट्रीय ध्वज है
iii. आजाद कश्मीर में साक्षरता दर 92% है.
(a) केवल i और iii
(b) केवल iii
(c) केवल I और ii
(d) केवल ii और iii
उत्तर: c
व्याख्या: आज़ाद कश्मीर भारतीय कश्मीर के पश्चिमी भाग से जुड़ा हुआ है और यह सच है कि इसका अपना राष्ट्रीय ध्वज है जबकि इसकी साक्षरता दर सिर्फ 72 प्रतिशत है.

GK प्रश्न और उत्तर: जम्मू & कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा

भूगोल क्विज

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News