आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति की विशेष पहचान बन गया है। कोई भी सरकारी सेवा का लाभ लेना हो या फिर गैर सरकारी सेवाओं में खुद की पहचान दिखानी हो, आधार कार्ड सबसे पहले मांगा जाता है। यही वजह है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
साथ ही, प्रत्येक आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक्ड होना भी अनिवार्य है। क्योंकि, आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक्ड होने की वजह से सभी ओटीपी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आते हैं। हालांकि, एक व्यक्ति के घर में कई मोबाइ नंबर होते हैं और कुछ मामलों में यह देखा जाता है कि व्यक्ति यह भूल जाता है कि आधार कार्ड से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक्ड है।
ऐसे में यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो आप इस लेख में दी गई जानकारी से आसानी से अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
इस तरह पता करें अपना लिंक्ड मोबाइल नंबर
-सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर जाना है।
-यहां पहुंचने पर आपको My Aadhaar Section में पहुंचने पर Aadhaar Services के नीचे दिए गए वेरीफाई मोबाइल नंबर और ईमेल पर क्लिक करना है।
-यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के साथ कैप्चा कोड भरना है।
-यदि आपको मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड होगा, तो आपको स्क्रीन पर दिखेगा कि आपका मोबाइल नंबर वेरीफाइड है।
-यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं है, तो वेबसाइट नॉट वेरीफाइड दिखा देगी।
-ऐसे में आप अलग-अलग मोबाइल नंबर डालकर आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं।
ऐप से इस तरह चेक करें मोबाइल नंबर
यदि आप वेबसाइट पर बार-बार मोबाइल नंबर डालने से बचना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल में mAadhaar ऐप इंस्टॉल कर आसानी से पंजीकृत मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।
-सबसे पहले अपने फोन में mAadhaar ऐप इंस्टॉल कर लें।
-ऐप में अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें और पंजीकरण करा लें।
-अब ऐप में चेक आधार वेलिडिटी में विकल्प पर जाना है।
-यहां पहुंचने पर आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरें।
-अब आपके ऐप पर उस मोबाइल नंबर के आखिरी तीन अंक दिख जाएंगे, जो आधार कार्ड से लिंक्ड होगा।
-इसे देख आप आसानी से पहचान सकते हैं कि आपने कौन-सा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड किया हुआ है।
-यदि आधार कार्ड से कोई नंबर लिंक्ड नहीं है, तो परिणाम में कुछ नहीं आएगा।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके लिए उपयोगी भी होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः कितने सेकेंड में गाना चाहिए राष्ट्र गान, यहां देखें नियम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation