देश की आज़ादी का 75वां साल ख़ास बनाने के लिए सरकार द्वारा ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ की शुरुआत की गयी है. ये आयोजन आने वाले एक साल तक जारी रहने वाला है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही ‘हर घर तिरंगा’ प्रोग्राम की भी शुरु किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद लोगों से घरों में तिरंगा लगाने के लिए आग्रह किया. साथ ही इस बात की जानकारी भी दी कि कैंपेन की आधिकारिक वेबसाईट harghartiranga.com पर तिरंगे के साथ फोटो अपलोड करने वाले हर व्यक्ति को सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
आसान स्टेप्स की मदद से करें अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड
रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच करीबन 33 लाख लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड की है. वहीँ अब तक हर घर तिरंगा कैंपेन की आधिकारिक वेबसाइट पर 1.3 करोड़ लोगों ने फ्लैग्स पिन किए हैं.
I salute to my Nation & my Heartfelt gratitude to our freedom fighters for their supreme sacrifices.@AmritMahotsav #HarGharTiranga pic.twitter.com/7AcVh8e5OR
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) August 15, 2022
अगर आपने भी फ्लैग पिन किया है पर अभी तक सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं किया है तो इन 7 स्टेप्स की मदद से कर ले:
स्टेप 1: कैंपेन की आधिकारिक वेबसाइट harghartiranga.com पर जाएं.
स्टेप 2: ‘Pin A Flag’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेलेक्ट करें
स्टेप 4: नाम और नंबर जैसी पर्सनल डिटेल्स फिल करें.
स्टेप 5: ‘Next’ बटन पर क्लिक करें
स्टेप 6: लोकेशन एक्सेस को ‘Allow’ करने के बाद अपनी लोकेशन पर फ्लैग पिन करें.
स्टेप 7: ‘Download’ के बटन पर क्लिक करके अपना हर घर तिरंगा कैंपेन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें.
500 करोड़ का हुआ है कारोबार
कनफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार ये साल छोटे व्यापारियों के लिए बेहद ही ख़ास रहा. सरकार द्वारा चलाये गए हर घर तिरंगा कैंपेन और पीएम मोदी की अपील की वजह से अधिकतम लोगों ने अपने घर और ऑफिस के लिए तिरंगा ख़रीदा. फलस्वरुप, इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुल 500 करोड़ का कारोबार हुआ है. साथ ही करीब 10 लाख छोटे कारीगरों को रोज़गार मिला है.
The Tiranga, true to its spirit, brings people together. #HarGharTiranga https://t.co/vCajlNT82a
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022
अधिक जानकारी के अनुसार, इस कैंपेन के अंतर्गत 20 दिन के बेहद ही कम समय में 30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने तिरंगा ख़रीदा है.
क्या है आज़ादी का अमृत महोत्सव
12 मार्च 2021 को प्रधान मंत्री मोदी ने भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुजरात से 'आजादी का अमृत महोत्सव' का शुभारंभ किया था। यह महोत्सव भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है जो स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के एक साल पूर्व से शुरू होकर आने वाले एक साल तक जारी रहेगी. कार्यक्रम के अंतर्गत अनेकों प्रकार के आयोजन किए जाएंगे जोकि ‘Freedom Struggle’, ‘Ideas’, ‘Resolve’, Actions & Achievements’ की थीम पर आधारित होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation