आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से ही चुनाव आयोग इसकी तैयारियों में जुट गया है. चुनाव आयोग हर दिन नए से नए तरीकों और तकनीक के बारें बता रहा है जिससे 2024 के आम चुनाव को सफल बनाया जा सके. बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले ही होना है.
गौरतलब है कि लोकसभा के पहले फेज का चुनाव 19 अप्रैल को कराया जायेगा जिसे लेकर निर्वाचन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. आम चुनाव में 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराये जायेंगे और सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती एक साथ की जाएगी.
इसी कड़ी में आयोग ने 'नो योर कैंडिडेट' (केवाईसी) नाम से एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है जिसकी मदद से मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी के अपराधिक छवि का पता लगा सकते है.
लोकसभा चुनाव 2024 में 97 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी एक स्पेशल रिपोर्ट पेश की थी. वहीं 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स जुड़े है.
Be an informed voter! Use our#KYC App to learn about the criminal antecedents of candidates contesting elections.🙌✨#ElectionTransperancy #ChunavKaParv #DeshKaGarv pic.twitter.com/BTAVovYaFP
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 1, 2024
क्या है 'नो योर कैंडिडेट' ऐप:
हाल ही में निर्वाचन आयोग द्वारा 'नो योर कैंडिडेट' (केवाईसी) नामक ऐप लांच किया गया है. इसकी मदद से देश का कोई भी मतदाता अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे कैंडिडेट की आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगा सकते है. इस केवाईसी ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया गया है.
प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि का पता कैसे लगाये:
देश के सबसे बड़े चुनावी पर्व में मतदाता का सबसे अहम रोल होता है और मतदाताओं के सामने सही प्रत्याशी का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण सवाल होता है. ऐसे में निर्वाचन आयोग के इस ऐप के माध्यम से आप इसका पता लगा सकते है.
यह ऐप Google Play Store और Apple ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है, इसके अलावा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर ऐप डाउनलोड करने के लिए QR कोड भी साझा करते हुए पोस्ट किया है. इसके माध्यम से आप अपने क्षेत्र के कैंडिडेट के बारें में अपराधिक छवि से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है.
लोकसभा इलेक्शन 2024 फुल शेड्यूल:
इस बार लोकसभा चुनाव 2024 सात फेज में कराये जायेंगे. पहला फेज 19 अप्रैल और आखिरी फेज 1 जून 2024 को संपन्न कराया जायेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे. इस बार कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48,000 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
फेज | वोटिंग की तारीख | सीट | नतीजे |
पहला फेज | 19 अप्रैल 2024 | 102 | 4 जून 2024 |
दूसरा फेज | 26 अप्रैल 2024 | 89 | |
तीसरा फेज | 7 मई 2024 | 94 | |
चौथा फेज | 13 मई 2024 | 96 | |
पांचवां फेज | 20 मई 2024 | 49 | |
छठा फेज | 25 मई 2024 | 57 | |
सातवां फेज | 1 जून 2024 | 57 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation