Indian Navy Day 2022: जानें भारतीय नौसेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह के बारे में

Dec 4, 2022, 10:51 IST

Indian Navy Day 2022: यह 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट (Operation Trident) के शुभारंभ के उपलक्ष्य में 4 दिसंबर को मनाया जाता है. इस यादगार दिवस पर, आइए हम नौसेना दिवस का संक्षिप्त इतिहास, रैंक और प्रतीक चिन्ह के बारे में अध्ययन करते हैं.

Indian Navy Ranks and Iinsignia
Indian Navy Ranks and Iinsignia

Indian Navy Day 2022: नौसेना दिवस, भारतीय नौसेना की भूमिका और उपलब्धियों को पहचानने के लिए हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है. भारतीय रक्षा सेवा प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से निपटती है. यह दुनिया के सबसे अच्छे संगठनों में से एक है.

भारतीय सशस्त्र बलों में थल सेना, वायु सेना और नौसेना शामिल हैं.

भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर, जानें नौसेना दिवस का संक्षिप्त इतिहास, रैंक और प्रतीक चिन्ह के बारे में.

Indian Navy Day 2022: भारतीय नौसेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह

भारतीय नौसेना महासागरों के ऊपर और नीचे दोनों जगह काम करती है. यह हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करती है और एक अच्छी तरह से संतुलित और एकजुट त्रि-आयामी बल है.

नौसेना के पास तीन कमांड हैं, प्रत्येक एक फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (Flag Officer Commanding-in-Chief) के नियंत्रण में होता है.

1. पश्चिमी नौसेना कमान. इसका मुख्यालय मुंबई में है.
2. पूर्वी नौसेना कमान. इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम में है.
3. दक्षिणी नौसेना कमान. इसका मुख्यालय कोच्चि में है.

भारतीय नौसेना भारत के समुद्री हितों की रक्षा और सुरक्षा करती है.

रैंक एक सैनिक के विशेषज्ञता, जिम्मेदारी और अधिकार के स्तर को इंगित करता है. यह एक सैनिक को परिभाषित करता है.

अब, आइए भारतीय नौसेना के रैंकों और प्रतीक चिन्ह पर एक नज़र डालते हैं.

1971 Bhuj War: विजय कार्णिक कौन हैं और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भुज में क्या हुआ था?

अधिकारियों (Officers) के लिए भारतीय नौसेना रैंक

ऑफिसर (Officer)
रैंक  प्रतीक चिन्ह
एडमिरल (Admiral) Admiral Badge Admiral Insignia

 

वाईस एडमिरल (Vice Admiral) Vice Admiral Badge Vice Admiral Insignia

 

रियर एडमिरल (Rear Admiral) Rear Admiral Badge Rear Admiral Insignia

 

कमोडोरे (Commodore) Commodore Badge
कैप्टेन (Captain) Leading Rate Badge
कमांडर (Commander) Commander Badge
लेफ़्टिनेंट कमांडर (Lieutenant Commander) Lieutenant Commander Badge
लेफ़्टिनेंट (Lieutenant) Lieutenant Badge
सब लेफ़्टिनेंट (Sub Lieutenant) Sub Lieutenant Badge
मिडशिपमैन (Midshipman) Midshipman Badge

नाविकों (Sailors) के लिए भारतीय नौसेना रैंक

नाविकों (Sailors)  
रैंक  प्रतीक चिन्ह
मास्टर चीफ़  पेट्टी ऑफिसर प्रथम श्रेणी (Master Chief Petty Officer Ist Class_ Master Chief Petty Officer Ist Class Badge

 

मास्टर चीफ़ पेट्टी ऑफिसर द्वितीय श्रेणी (Master Chief Petty Officer IInd Class) Master Chief Petty Officer IInd Class Badge

 

चीफ़  पेट्टी ऑफिसर (Chief Petty Officer) Chief Petty Officer Badge

 

 पेट्टी ऑफिसर (Petty Officer) Petty Officer Badge
लीडिंग रेट (Leading Rate) Captain Insignia
सीमैन प्रथम श्रेणी (Seaman Ist Class)  
सीमैन द्वितीय श्रेणी (Seaman 2nd Class)  

जानिए ऑफिसर रैंक में प्रमोशन के बारे में

नाविक (Sailors) जिनके पास अद्वितीय नेतृत्व गुण हैं और उम्र, शिक्षा इत्यादि सहित शर्तों को पूरा करते हैं, वे कमीशन योग्य (CW) योजना और विशेष कर्तव्य (SD) योजना द्वारा नौसेना में कमीशन अधिकारी बन सकते हैं. ऐसे अधिकारी कमांड शिप और यूनिट्स का अनुसरण कर सकते हैं और एडमिरल भी बन सकते हैं.

Indian Navy Day 2022: नौसेना दिवस का संक्षिप्त इतिहास

21 अक्टूबर, 1944 को रॉयल इंडियन नेवी ने पहली बार नौसेना दिवस मनाया था. इस दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य जनता के बीच नौसेना के बारे में अधिक से अधिक पहुंच और जागरूकता फैलाना था. इस उत्सव में कई बंदरगाह शहरों में परेड आयोजित करना और अंतर्देशीय केंद्रों पर जनसभा आयोजित करना शामिल था.

उत्सव की सफलता को देखने के बाद, हर साल बड़े पैमाने पर और बाद में ठंडे मौसम में इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया. इसलिए, 1945 में, 1 दिसंबर को बॉम्बे और कराची में नौसेना दिवस मनाया गया.

नौसेना दिवस, 1972 तक, 15 दिसंबर को मनाया जाता था और नौसेना सप्ताह उस सप्ताह में मनाया जाता था जिसमें 15 दिसंबर पड़ता था.

वरिष्ठ नौसेना अधिकारी सम्मेलन मई 1972 में, भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सफल नौसैनिक कार्यों को मनाने के लिए हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक नौसेना सप्ताह मनाया जाएगा.

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News