Indian Railways: भारतीय रेलवे एशिया में सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसके साथ ही विश्व में इसका स्थान चौथे पायदान पर है। बड़ा रेल नेटवर्क होने के साथ ही यह कई आश्चर्यों से भरा है।आज हम आपको भारतीय रेलवे के ऐसे अनोखे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर दो की दूरी दो किलोमीटर दूर है। पूरे भारत में यह अनोखा स्टेशन है, जहां प्लेटफॉर्म के बीच इतनी दूरी है। कहां है यह रेलवे स्टेशन और क्या है वजह, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
इस राज्य में है यह रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे का यह अनोखा रेलवे स्टेशन बिहार के बेगूसराय जिले में पड़ता है। यहां बरौनी गांव नाम का कस्बा है, जो कि गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है। इसके साथ ही यह औद्योगिक कस्बे के रूप में भी प्रमुख माना जाता है। इस जगह की पहचान तेल शोधनगर और थर्मल पावर प्लांट के लिए होती है।
1883 में बना था बरौनी जंक्शन
साल 1883 में बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ था। उस समय यहां पर प्लेटफॉर्म की संख्या एक से शुरू होती थी। वहीं, यहां से विभिन्न मंडलों में ट्रेनें चलती थीं।हालांकि, प्लेटफॉर्म नंबर एक सिर्फ मालगाड़ी के लिए आरक्षित था। ऐसे में इस पर सिर्फ मालगाड़ी खड़ा हुआ करती थी। कुछ समय बाद लोगों ने इसे लेकर शिकायत की, जिसके बाद एक और बरौनी जंक्शन बनाने का निर्णय लिया गया।
दो किलोमीटर दूर बना दूसरा स्टेशन
लोगों की शिकायत के बाद इस स्टेशन से दो किलोमीटर दूर जाकर दूसरा बरौनी रेलवे स्टेशन बनाया गया, जहां प्लेटफॉर्म की संख्या एक ही रखी गई। इसके बाद एक ही जगह पर दो किलोमीटर की दूरी पर दो स्टेशन एक नाम वाले हो गए।
2 से शुरू होती है प्लेटफॉर्म की संख्या
नए बरौनी रेलवे स्टेशन बनने के बाद पुराने बरौनी रेलवे स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफॉर्म को हटा दिया गया था, जिसके बाद इस प्लेटफॉर्म पर 2 नंबर से ही प्लेटफॉर्म की संख्या शुरू होती है। इसके बाद अन्य प्लेटफॉर्म को बनाया गया है। ऐसे में यह अनोखा रेलवे स्टेशन है, जहां प्लेटफॉर्म नंबर एक ही नहीं है।
लोगों को होती है परेशानी
दो रेलवे स्टेशन होने की वजह से कई बार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि, जिन यात्रियों की ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से होती है, उन्हें दो किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर दूसरे रेलवे स्टेशन तक पहुंचना होता है।
हम उम्मीद करते हैं कि रेलवे से जुड़ा यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह रेलवे से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Indian Railways: ट्रेनों पर अब क्यों नहीं लगाए जाते रिजर्वेशन चार्ट, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation