किसी भी देश के विकास में शिक्षा का अहम योगदान होता है। भारतीय संविधान के भाग तीन में अनुच्छेद 21(1) बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार की बात करता है, जो कि एक मौलिक अधिकार है।
इसके लिए सरकार की ओर से 86वां संंशोधन भी किया गया था, जिससे प्रत्येक बच्चे के जीवन में शिक्षा का उजियारा फैल सके। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) के 2017 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल विश्वविद्यालयों की संख्या 789 है।
इसके अलावा 37,204 कॉलेज और 11,443 स्टैंड-अलोन संस्थान हैं। कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं, जो नियमित कॉलेजों में दाखिला नहीं लेते हैं, हालांकि वे अपनी पढ़ाई ओपन विश्वविद्यालयों से पूरी करते हैं, जहां उन्हें साप्ताहिक तौर पर क्लास लेनी होती है और पढ़ाई में भी कोई अंतर नहीं होता है।
वर्तमान में भारत में कई मुक्त विश्वविद्यालय हैं, हालांकि क्या आपको पता है कि भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी कौन-सी है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
क्या होती है Open University
मुक्त विश्वविद्यालयों में डिस्टेंस लर्निंग को अपनाया जाता है। इसके तहत एक ही समय पर छात्र और शिक्षकों को एक ही जगह पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि किसी भी जगह पर रहते हुए शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। ऐसे में कई कार्यरत लोग और छात्र इस व्यवस्था का लाभ उठाते हैं।
भारत में कितनी State Open Universities हैं
भारत में वर्तमान में 13 राज्य मुक्त विश्वविद्यालय हैं, जो कि हैदराबाद, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडू, छत्तीसगढ़, असम और ओडिसा में हैं।
यह है भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी
भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी की बात करें, तो वह डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी है, जो कि आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1982 में की गई थी। यहां यूजी में 6, पीजी में 21, एमफिल में 16, पीएचडी में 16 व कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं।
इस साल हुई थी IGNOU की स्थापना
आपने मुक्त विश्वविद्यालयों में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) का नाम सुना होगा, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना संसद द्वारा साल 1985 में की गई थी। यहां भी आपको विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स मिल जाएंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। पढ़ाई पूरी करने के बाद कई छात्रों का सपना होता है कि वे किसी बड़ी कंपनी में काम करें। क्या आपको भारत की महारत्न और नवरत्न कंपनियों के बारे में पता है। यदि नहीं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस बारे में जान सकते हैं।
पढ़ेंः List of PSU’s 2023: भारत की महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों की सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation