IPL 2023: खेलों की दुनिया में 31 मार्च से आईपीएल मैचों का आगाज हो गया है, जिसके बाद से देशभर में आईपीएल मैचों की धूम है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। हालांकि, इस बार के खेलों में कुछ बदलाव किया गया है, जिसमें Impact Player Rule शामिल है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर क्या है यह नया नियम। वहीं, इस नियम को क्यों किया गया है शामिल और इसके शामिल होने से मैच में क्या पड़ेगा प्रभाव। इन्हीं सब सवालों का जवाब इस लेख के माध्यम से दिया जा रहा है। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
क्या है इंपेक्ट प्लेयर नियम
इंपेक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल नया खिलाड़ी लेने से है। दरअसल, इस नियम के तहत टीम में खेल रहे 11 खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को बदलकर नया खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमों को कप्तान को टॉस करते समय टीम में खेल रहे 11 खिलाड़ियों के अलावा अन्य पांच खिलाड़ियों के बारे में भी जानकारी देनी होगी। इन्हीं पांच खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।
पुराने खिलाड़ी का क्या होगा
नय नियम के तहत खेल से बाहर किए गए खिलाड़ी का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। उस खिलाड़ी को फिर से टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
कब इस्तेमाल होगा नियम
आईपीएल में जोड़े गए इस नियम का इस्तेमाल अलग-अलग स्थितियों में किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर यह इस्तेमाल हो सकता है। वहीं, विकेट गिरने के बाद यदि किसी खिलाड़ी को बदलना है, तब भी यह नियम लागू हो सकता है या फिर ओवर के समाप्त होने पर भी नया नियम लागू किया जा सकता है।
कब नहीं होगा लागू
इंपेक्ट प्लेयर नियम को तब लागू नहीं किया जा सकता है, जब मैच में 10 ओवर से कम बचे हो। ऐसे में मैच में इस नियम को लागू करने के लिए कम से कम 10-10 ओवर होने चाहिए। यदि किसी कारण से मैच को 10-10 ओवर से कम किया जाता है, तब भी यह नियम लागू नहीं होगा।
इस तरह अंपायर देगा संकेत
इंपेक्टर प्लेयर नियम को लागू करने के लिए टीम के कप्तान को अपने कोच या फिर टीम मैनेजर को सूचना देनी होगी या फिर फोर्थ अंपायर के जरिये भी यह सूचना दी जा सकती है। इसके बाद फील्ड अंपायर तक यह सूचना पहुंचाई जाएगी। फील्ड अंपायर दोनों हाथों को ऊपर उठाकर क्रॉस बनाते हुए मुठ्ठी बनाएंगे, जिसका मतलब होगा कि टीम में इंपेक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल होना है।
विदेशी खिलाड़ी को लेकर नियम
प्लेइंग-11 टीम में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। ऐसे में यदि टीम में पहले से ही चार विदेशी खिलाड़ी खेल रहे होंगे, तब नए नियम के तहत चौथा विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं किया जा सकता है। हालांकि, यदि टीम में तीन विदेशी खिलाड़ी है, तब इंपेक्ट प्लेयर नियम में चौथा खिलाड़ी विदेशी हो सकता है। आपको यह भी बता दें कि नया खिलाड़ी अधिकतम चार ओवर तक की गेंदबाजी कर सकता है। यदि पुराने खिलाड़ी ने अपने चार ओवर पूरे कर लिए हैं, तब भी नया खिलाड़ी चार ओवर तक गेंदबाजी कर सकेगा। हालांकि, नए खिलाड़ी को बीच में से गेंदबाजी का ओवर नहीं दिया जाएगा।
कौन है पहला इंपेक्ट प्लेयर
आपको बता दें कि पहले इंपेक्ट प्लेयर ऋतिक शौकिन हैं। दरअसल, आईपीएल से पहले यह नियम टी-20 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनाया गया था, जहां दिल्ली की टीम ने इस नियम को सबसे पहले अपनाया था। टीम ने मणिपुर के खिलाफ ऋतिक को बदला था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation