21st Kargil Vijay Diwas 2020: कोट्स, संदेश, शुभकामनाएं, कविताएँ और अधिक

Jul 26, 2020, 06:07 IST

21st Kargil Vijay Diwas 2020: कारगिल युद्ध में भारत की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस लेख में कुछ कोट्स, शुभकामनाएं, संदेश, कविताएं इत्यादि प्रदान कर रहे हैं और उन बहादुर सैनिकों को याद कर रहे हैं जिन्होंने देश के खातिर अपना बलिदान दिया.

Kargil Vijay Diwas
Kargil Vijay Diwas

21st Kargil Vijay Diwas 2020: कोरोनावायरस महामारी के कारण, इस वर्ष कार्यक्रम को सांकेतिक कर दिया गया है. 26 जुलाई. 2020 को कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ है. हर साल इस दिन देश के जवानों की शहादत को नमन करते हुए पूरा देश उन वीर जवानों को याद करता है और उनके शौर्य की गाथा सुनाता है. यह दिवस उन शहीदों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी पाकिस्‍तान को परास्‍त किया.

कारगिल विजय दिवस 2020: कोट्स/देशभक्ति कोट्स

1. "दुनिया करती जिसे सलाम, वो है भारत का सैनिक महान रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धूल, वो है भारत का जवान."

2. "मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु, दुश्मन को चटाता हूं धूल, आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में, मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल."

3. "वतन पर मिटने वालों का यही निशान बाकी होता है सिर पर सेना की पगड़ी और बदन पर तिरंगा का कफ़न होता है."

4. "या तो मैं तिरंगा फहराने के बाद वापस आऊंगा, या मैं उसमें लिपटा हुआ वापस आऊंगा लेकिन मैं निश्चित रूप से वापस आ जाऊंगा।" - कैप्टन विक्रम बत्रा

5. "यदि मेरे फर्ज की राह में मौत भी रोड़ा बनी तो मैं कसम खाता हूं कि मैं मौत को भी मार दूंगा।'- लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे

6. "दिलों में हौसलों का तूफ़ान लिए फिरता हूं, मैं हिंदुस्तान हूं पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं, मैं भारतीय सेना हूं."

7. "हम खून की किस्तें तो कई दे चुके लेकिन, ऐ खाक-ए-वतन कर्ज अदा क्यूं नहीं होता" - वाली आसी 

8. "मैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान, कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान तिरंगा है मेरी आन, बान शान, कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान."

9. "दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी."

10. "मुझे खेद है कि मेरे पास अपने देश के लिए देने के लिए केवल एक ही जीवन है।" -प्रेम रामचंदानी

महावीर चक्र: भारत का दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार

कारगिल विजय दिवस 2020: शुभकामनाएं और संदेश

1. दुनिया करती जिसे सलाम, वो है भारत का सैनिक महान, रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धुल, वो है भारत का जवान. कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!

2. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा. कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन.

3. शहीद की शव यात्रा देख कर मुझमें भाव जगे, चाहता हूं तुझको तेरे नाम से पुकार लूं, ए शहीद आ तेरी मैं आरती उतार लूं. शहीदों को नमन. कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!

4. किस्मत बदलते देखि है मैंने और बदलते देखा है अपना, पर नहीं बदला जो अभी तक वो है,फौजी भाई अपना! कारगिल विजय दिवस की  शुभकामनाएं!

5. कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की शहादत को शत शत नमन. जय हिन्द. कारगिल विजय दिवस की बधाई!

6. आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, जो कुर्बान हो गए मेरे देश पर, उन्हें सर झुका कर सलाम करें. कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!

7. दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है. कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!

8. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उचल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी. कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!

9. कारगिल विजय दिवस हमारे जांबाज़ सैनिको की वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है, मातृभूमि के अमर शहीदों को शत् – शत् नमन.

10. इस कारगिल विजय दिवस पर, हमारे राष्ट्र के सच्चे नायकों को याद करें जिन्होंने हमारे अनुभवी कल के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. जय हिन्द. कारगिल विजय दिवस की बधाई!

कारगिल विजय दिवस: कविताएँ

1. कारगिल विजय दिवस पर,
एक तरफ गर्व से छाती फूली हमारी,
और दूसरी तरफ आँखों में पानी भर आया था!
जंग तो शान से जीती थी हमने,
परन्तु इस दिन ही,
मातृभूमि ने अपने कई वीरों को गवाया था.

पंकज जैन 

2. वीर जवानों की शहादत पर गूंज रहा था सारा देश,
वही भगत सिंह थे, वही राजगुरु और वही थे सुखदेव.

भारत माता कि आजादी के खातिर, धरे थे न जाने उन्होंने कितने ही भेष
लहुलुहान हुई जा रही थी भूमि अपनी और बादलों में छाई हुई थी लालिमा.

आजादी-आजादी के स्वरों से गूंज रहा था सारा जहां.
इन वीर शहीदों की कुर्बानी से आँखें सबकी भर आई थीं,

जब देश के खातिर उन्होंने अपनी कीमती जान गंवाई थी,
वो कल भी थे वो आज भी है अस्तित्व उनका अम्र रहेगा.

by Unknown

भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले वीरता पदकों की सूची

 

 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News