IRCTC e-wallet: IRCTC के जरिए ग्राहक पहले से ही पैसा जमा कर सकते हैं. ऐसा एक सिस्टम है जिसके जरिए यात्री IRCTC के पास एडवांस में पैसे जमा कर सकते हैं और टिकट के पैसे का भुक्तान भी कर सकते हैं. उस सिस्टम का नाम है IRCTC ई-वॉलेट. जी हाँ आप इसके जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. आइये जानते हैं IRCTC ई-वॉलेट के बारे में.
क्या होता है IRCTC ई-वॉलेट
IRCTC ई- वॉलेट एक ऐसी योजना है जिसके तहत उपयोगकर्ता IRCTC के पास एडवांस में पैसा जमा कर सकते हैं और टिकट बुकिंग के समय पैसे का भुगतान करने के लिए IRCTC पर उपलब्ध अन्य भुगतान विकल्पों के साथ भुगतान विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
जैसा की हम जानते हैं कि ई-वॉलेट एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता है. यह बिलकुल अन्य क्रेडिट या डेबिट कार्ड की तरह ही काम करता है परन्तु इसके जरिये भुगतान करने के लिए ग्राहक का बैंक अकाउंट लिंक होना अनिवार्य होता है.
वहीं बात करें आईआरसीटीसी( IRCTC) ई-वॉलेट की तो यह परेशानी मुक्त ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान करता है. IRCTC ई-वॉलेट अकाउंट से ग्राहक टिकट आसानी से बुक कर सकता है जिससे विशेष बैंक पर निर्भरता कम हो जाती है. यदि लिस्ट में से कोई बैंक ऑफलाइन भी हो जाता है तो यह काम करता है. इससे पेमेंट गेटवे से टिकट की फीस भी बचती है.
READ| भारत के 7 सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म कौन से हैं?
IRCTC ई-वॉलेट योजना के लाभ
IRCTC ई-वॉलेट योजना से उपभोक्ताओं को काफी लाभ पहुँचता है क्यांकि इससे होने वाली ट्रांजेक्शन सिक्योर होती है. IRCTC ई-वॉलेट के कुछ मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं.
- परेशानी मुक्त और सुरक्षित लेनदेन.
- भुगतान अप्रूवल साइकिल को समाप्त करके कीमती बुकिंग समय की बचत.
- प्रति टिकट पेमेंट गेटवे शुल्क बचाने का लाभ.
- ऑनलाइन अकाउंट मैनेज करें और ऑनलाइन टॉप अप करें.
-इसके द्वारा किसी विशिष्ट बैंक पर निर्भरता कम हो जाती है, क्योंकि जब प्रदान किया गया कोई भी बैंक ऑफ़लाइन हो जाता है, तब भी आप अपने IRCTC ई-वॉलेट खाते से टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC ई-वॉलेट की मुख्य विशेषताएं
IRCTC ई-वॉलेट की विशेषताएं निम्नलिखित हैं.
उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण (User Authentication) :
ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया में IRCTC ई-वॉलेट उपयोगकर्ताओं को उनके पैन या आधार के माध्यम से सत्यापित और प्रमाणित किया जाता है.
सुरक्षित एक्सेस (Secured Access):
IRCTC, IRCTC ई-वॉलेट के माध्यम से लेनदेन पासवर्ड/पिन नंबर प्रदान करके IRCTC ई-वॉलेट के माध्यम से सुरक्षित बुकिंग प्रदान करता है जिसे IRCTC ई-वॉलेट के माध्यम से की जाने वाली प्रत्येक बुकिंग के लिए दर्ज करना आवश्यक होता है.
पूरा इतिहास (Complete History):
उपयोगकर्ता को एक अलग लिंक प्रदान किया जाता है जैसे की IRCTC ई-वॉलेट है जो IRCTC ई-वॉलेट लेनदेन इतिहास, IRCTC ई-वॉलेट भुगतान इतिहास और लेनदेन पासवर्ड विकल्प प्रदान करता है.
- रिफंड में आसानी (Easy Refund) :
टिकट रद्द होने की स्थिति में, देय धनवापसी अगले दिन आपके IRCTC ई-वॉलेट खाते में जमा कर दी जाती है.
कैसे करें IRCTC ई-वॉलेट के माध्यम से टिकट रजिस्टर और बुक
IRCTC ई-वॉलेट के माध्यम से निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर टिकट रजिस्टर और बुक किया जा सकता है
स्टेप 1. अपने मौजूदा IRCTC यूज़र आईडी और पासवर्ड के साथ IRCTC में लॉग इन करें.
स्टेप 2. "प्लान माय ट्रेवल पेज" पृष्ठ में IRCTC ई-वॉलेट अनुभाग के अंतर्गत "IRCTC ई-वॉलेट रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. पैन या आधार और अन्य विवरण प्रदान करके वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करें.
स्टेप 4. किसी भी उपलब्ध भुगतान विकल्प के ज़रिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 50/- (सेवा कर को छोड़कर) ऑनलाइन जमा करें.
स्टेप 5. मेम्बरशिप फीस और रेडेम्पशन IRCTC के निर्णय पर परिवर्तित किया जा सकता है.
स्टेप 6. IRCTC ई-वॉलेट खाते में न्यूनतम रु.100 जमा करें और आवश्यकता अनुसार बुकिंग राशि को टॉप अप करें. उपयोगकर्ता अपने खाते में अधिकतम राशि रु. 10,000 रख सकते हैं.
स्टेप 7. IRCTC ई-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुकिंग राशि का भुगतान करें जो अन्य बैंकों के साथ भुगतान विकल्प के रूप में प्रदर्शित होता है.
सफल भुगतान के बाद, उपयोगकर्ता लॉग आउट हो जाएगा और एक सफल पंजीकरण संदेश प्राप्त हो जाएगा. यहीं आपको बता दें कि पंजीकरण शुल्क रिफंडेबल नहीं होता है.
कैसे करते हैं IRCTC ई-वॉलेट में पैसे जमा
IRCTC ई-वॉलेट में निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर पैसे जमा किये जा सकते हैं.
स्टेप 1. अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 2. IRCTC ई-वॉलेट खाते में राशि जमा करने के लिए बाएं नेविगेशन बार पर 'IRCTC ई-वॉलेट जमा' लिंक पर क्लिक करें. विकल्प चुनें और जमा की जाने वाली राशि भरें और उसी खाते की पुन: पुष्टि करें. राशि न्यूनतम राशि से अधिक और अधिकतम सीमा से कम होनी चाहिए.
स्टेप 3. ड्रॉपडाउन सूची से भुगतान विकल्प चुनें और भुगतान के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4. उपयोगकर्ता न्यूनतम राशि रु. 100 जमा कर सकते हैं और खाते में रु. 10000 तक अधिकतम राशि रख सकते हैं.
स्टेप 5. उपयोगकर्ता रु.100 के गुणकों में राशि जमा कर सकते हैं.
स्टेप 6. सफलता से जमा करने के बाद, सफल भुगतान संदेश प्रदान किया जाता है.
स्टेप 7. IRCTC ई- वॉलेट खाते में जमा की स्थिति की जांच करने के लिए, बाएं नेविगेशन बार पर 'DEPOSIT HISTORY' लिंक पर क्लिक करें. प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें और ‘go’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 8. उपयोगकर्ता को 'Deposit History' पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा जहां सभी IRCTC ई- वॉलेट में जमा राशि का स्टेटस होगा.
Note: पंजीकरण शुल्क: 50 रुपये + सर्विस टैक्स (नॉन - रिफंडेबल)
ट्रांजेक्शन चार्ज: 10 रुपये + ट्रांजेक्शन सर्विस फीस
कोई कैश-बैक / कोई प्रतिपूर्ति की अनुमति नहीं है
IRCTC ई-वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल केवल रेलवे टिकट बुक करने के लिए ही किया जा सकता है. IRCTC ई-वॉलेट सेवा का लाभ केवल भारतीय राष्ट्रीयता और भारतीय मोबाइल नंबर के साथ पंजीकृत उपयोगकर्ता ही उठा सकते हैं.
Source: irctc
READ| जानें भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब और कहां से चली थी?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation