जानें कौन से हैं भारत के 7 सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म ?

भारतीय रेलवे देश के हर कोने को कवर करते हुए बड़ी संख्या में लोगों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाती है. साथ ही लगभग हर शहर को रेल के सबसे बड़े नेटवर्क के माध्यम से जोड़ती है. इसे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक के रूप में जाना जाता है. तो आइये आज जानते हैं भारत के सात ऐसे प्लेटफॉर्म जो रेलवे नेटवर्क में सबसे लंबे हैं.
Longest Railway platforms of India
Longest Railway platforms of India

भारत में रेल का नेटवर्क उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक फैला हुआ है। भारत का रेलवे, दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक के रूप में प्रसिद्ध होने के साथ देश के प्रमुख नियोक्ता के रूप में भी जाना जाता है. भारतीय उपमहाद्वीप पर पहली ट्रेन बॉम्बे से ठाणे तक 21 मील की दूरी पर चली थी.  16 अप्रैल 1853 को इसका औपचारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था, जब लगभग 400 अतिथियों को लेकर 14 सवारी डिब्बों वाली रेलगाड़ी दोपहर 3.30 बजे बोरीबंदर से रवाना हुई थी. भारत के रेलवे को कई जोनों में बांटा गया है.

 

तो आइये अब बात करते हैं, देश के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के बारे में जो अपनी लंबाई के लिए पूरे देश में मशहूर हैं।

 

1. हुबली जंक्शन रेलवे स्टेशन, कर्नाटक

हुबली जंक्शन, आधिकारिक तौर पर श्री सिद्धरूधा स्वामीजी (Siddharoodha Swamiji) रेलवे स्टेशन, कर्नाटक, भारत में स्थित भारतीय रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन के हुबली रेलवे डिवीजन के तहत एक रेलवे जंक्शन स्टेशन है. इसके प्लेटफॉर्म नंबर 1 की लंबाई लगभग 1,505 मीटर है.

 

 

READ| जानें भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब और कहां से चली थी?

2. गोरखपुर रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश

Jagranjosh

गोरखपुर रेलवे स्टेशन राज्य उत्तर प्रदेश में गोरखपुर शहर के केंद्र में स्थित है. साथ ही यह उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्यालय के रूप में भी कार्य करता है. स्टेशन क्लास A1 रेलवे स्टेशन की सुविधा प्रदान करता है. गोरखपुर यार्ड के उद्घाटन के बाद इस स्टेशन की लंबाई लगभग 1,355.40  मीटर  है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन उत्तर भारतीय रेलवे का बहुत महत्वपूर्ण जंक्शन है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां इस स्टेशन पर कुल 10 प्लेटफॉर्म हैं. जहां बड़ी संख्या में ट्रेनों का आवागमन होता है।

 

3. कोल्लम जंक्शन, केरल

Jagranjosh

कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन केरल के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है और इस जंक्शन की लंबाई लगभग 1,180.5 मीटर है. यह शोरानूर जंक्शन (Shoranur Junction) के बाद क्षेत्रफल की दृष्टि से केरल का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन के रूर में भी जाना जाता है और राज्य के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है. यहां प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसकी कुल संख्या 6 हैं.

 

4. खड़गपुर जंक्शन, पश्चिम बंगाल

Jagranjosh

खड़गपुर पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर उपखंड में एक रेलवे स्टेशन है और इसकी लंबाई लगभग 1,072.5 मीटर है. यहां प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसकी कुल संख्या 12 हैं.

 

READ| भारत के 5 सबसे अनोखे रेलवे स्टेशन, जानें इनमें से किस स्टेशन के लिए लेना पड़ता है वीजा

5. पीलीभीत जंक्शन रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश 

Jagranjosh

पीलीभीत जंक्शन इज्जतनगर रेलवे मंडल का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. प्लेटफार्म की लंबाई लगभग 900 मीटर है. इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की बात करें तो वह  4 हैं. इसके साथ ही  यह स्टेशन उत्तर पूर्वी रेलवे के प्रशासनिक नियंत्रण में है.

 

6. बिलासपुर रेलवे स्टेशन, छत्तीसगढ़

Jagranjosh

बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले का शहर है. प्लेटफार्म की लंबाई लगभग 802 तक नापी गई है . इसके साथ ही यह छत्तीसगढ़ का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों  भी शुमार है. इस स्टेशन पर 8 प्लेटफॉर्म हैं और बड़ी संख्या में ट्रेनों का आवागमन होता है. बड़े रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां यात्रियों की भीड़ भी अधिक रहती है. 

 

7. झांसी जंक्शन, उत्तर प्रदेश

Jagranjosh

झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी शहर में एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है. यह भारत के सबसे व्यस्त और सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है. इसकी लंबाई लगभग 770 मीटर है व यहां कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 7 हैं. यहां आपको यह भी बता दें कि भारत की पहली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से  झांसी के बीच ही चली थी. 

 

क्या आप दुनिया के सबसे खूबसूरत 10 रेलवे स्टेशनों के बारे में जानते हैं? जानें भारत में पहली ट्रेन कब और कहां से चली थी

 

 

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories