भारत में रेल का नेटवर्क उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक फैला हुआ है। भारत का रेलवे, दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक के रूप में प्रसिद्ध होने के साथ देश के प्रमुख नियोक्ता के रूप में भी जाना जाता है. भारतीय उपमहाद्वीप पर पहली ट्रेन बॉम्बे से ठाणे तक 21 मील की दूरी पर चली थी. 16 अप्रैल 1853 को इसका औपचारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था, जब लगभग 400 अतिथियों को लेकर 14 सवारी डिब्बों वाली रेलगाड़ी दोपहर 3.30 बजे बोरीबंदर से रवाना हुई थी. भारत के रेलवे को कई जोनों में बांटा गया है.
तो आइये अब बात करते हैं, देश के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के बारे में जो अपनी लंबाई के लिए पूरे देश में मशहूर हैं।
1. हुबली जंक्शन रेलवे स्टेशन, कर्नाटक
हुबली जंक्शन, आधिकारिक तौर पर श्री सिद्धरूधा स्वामीजी (Siddharoodha Swamiji) रेलवे स्टेशन, कर्नाटक, भारत में स्थित भारतीय रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन के हुबली रेलवे डिवीजन के तहत एक रेलवे जंक्शन स्टेशन है. इसके प्लेटफॉर्म नंबर 1 की लंबाई लगभग 1,505 मीटर है.
READ| जानें भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब और कहां से चली थी?
2. गोरखपुर रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर रेलवे स्टेशन राज्य उत्तर प्रदेश में गोरखपुर शहर के केंद्र में स्थित है. साथ ही यह उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्यालय के रूप में भी कार्य करता है. स्टेशन क्लास A1 रेलवे स्टेशन की सुविधा प्रदान करता है. गोरखपुर यार्ड के उद्घाटन के बाद इस स्टेशन की लंबाई लगभग 1,355.40 मीटर है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन उत्तर भारतीय रेलवे का बहुत महत्वपूर्ण जंक्शन है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां इस स्टेशन पर कुल 10 प्लेटफॉर्म हैं. जहां बड़ी संख्या में ट्रेनों का आवागमन होता है।
3. कोल्लम जंक्शन, केरल
कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन केरल के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है और इस जंक्शन की लंबाई लगभग 1,180.5 मीटर है. यह शोरानूर जंक्शन (Shoranur Junction) के बाद क्षेत्रफल की दृष्टि से केरल का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन के रूर में भी जाना जाता है और राज्य के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है. यहां प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसकी कुल संख्या 6 हैं.
4. खड़गपुर जंक्शन, पश्चिम बंगाल
खड़गपुर पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर उपखंड में एक रेलवे स्टेशन है और इसकी लंबाई लगभग 1,072.5 मीटर है. यहां प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसकी कुल संख्या 12 हैं.
READ| भारत के 5 सबसे अनोखे रेलवे स्टेशन, जानें इनमें से किस स्टेशन के लिए लेना पड़ता है वीजा
5. पीलीभीत जंक्शन रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश
पीलीभीत जंक्शन इज्जतनगर रेलवे मंडल का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. प्लेटफार्म की लंबाई लगभग 900 मीटर है. इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की बात करें तो वह 4 हैं. इसके साथ ही यह स्टेशन उत्तर पूर्वी रेलवे के प्रशासनिक नियंत्रण में है.
6. बिलासपुर रेलवे स्टेशन, छत्तीसगढ़
बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले का शहर है. प्लेटफार्म की लंबाई लगभग 802 तक नापी गई है . इसके साथ ही यह छत्तीसगढ़ का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों भी शुमार है. इस स्टेशन पर 8 प्लेटफॉर्म हैं और बड़ी संख्या में ट्रेनों का आवागमन होता है. बड़े रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां यात्रियों की भीड़ भी अधिक रहती है.
7. झांसी जंक्शन, उत्तर प्रदेश
झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी शहर में एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है. यह भारत के सबसे व्यस्त और सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है. इसकी लंबाई लगभग 770 मीटर है व यहां कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 7 हैं. यहां आपको यह भी बता दें कि भारत की पहली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से झांसी के बीच ही चली थी.
क्या आप दुनिया के सबसे खूबसूरत 10 रेलवे स्टेशनों के बारे में जानते हैं? | जानें भारत में पहली ट्रेन कब और कहां से चली थी |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation