दुनिया में हीरा सबसे मूल्यवान और अतुलनीय चीजों में से एक है, जो कि अपनी प्रचुरता और चमक के लिए जाने जाते हैं। ये दुनिया में मिलने वाले ऐसे खनिज हैं, जिन्हें निकालना काफी मुश्किल और लंबी प्रक्रिया वाला कार्य है। साथ ही यह काफी कम मात्रा में मौजूद हैं।
आपने कोहिनूर हीरे के बारे में सुना और पढ़ा होगा। हालांकि, क्या आप दुनिया के सबसे बड़े हीरे के बारे में जानते हैं, जो कि कोहिनूर हीरे से भी बढ़ा और मूल्यवान है। कौन-सा है यह हीरा और कितनी ही इसकी कीमत, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
दुनिया में कहां-कहां पाए जाते हैं हीरे
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि दुनिया में ऐसी कौन-सी जगह हैं, जहां हीरे पाए जाते हैं। आपको बता दें कि हीरे की करीब 50 फीसदी खानें दक्षिणी और मध्य अफ्रीक में मौजूद हैं। हालांकि, इसके अलावा यह भारत, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और रूस में भी पाया जाता है।
हीरे को हीरे से मिलती है चमक
हम अक्सर यह सोचते हैं कि जब हीरा निकलता होगा, तो वह अपने मूल स्वरूप में निकलता होगा। हालांकि, ऐसा नहीं है। क्योंकि, हीरा गहरी खानों से एक पत्थर के रूप में निकलता है। बाद में इसे काटने का काम हीरे से ही किया जाता है। साथ ही हीरे से ही हीरे को चमक दी जाती है, जो कि अमूमन हमें फिल्मों और फोटों में देखने को मिलते हैं।
कौन-सा है सबसे बड़ा हीरा
अब हम यह जान लेते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कौन-सा है। आपको बता दें कि सबसे बड़ा हीरा कलिनन हीरा है।
इतना है हीरे का वजन
कलिनन हीरा दुनिया का सबसे बड़ा हीरा है। इसके कुल वजन की बात करें, तो यह कैरेट में 3106.75 है, जो कि इसे अन्य हीरों से अलग बनाती है। इसकी तुलना में यदि कोहिनूर हीरे की बात करें, तो वह केवल 105.6 कैरेट का है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हीरा क्यों दुनिया का सबसे बड़ा हीरा है।
कितनी होगी हीरे की कीमत
हीरे की कीमत की बात करें, तो यह हीरे के आकार, पॉलिशिंग तकनीक समेत अन्य कारकों पर निर्भर करती है। ऐसे में एक कैरेट की कीमत कम से कम एक लाख रुपये से लेकर 17 से 18 लाख रुपये तक हो सकती है। हालांकि, यह कीमत सफेद हीरे के लिए है।
यदि हीरे का रंग अलग है, यानि कि गुलाबी, लाल या पीला और हरा, तो इसकी कीमत और अधिक हो सकती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कलिनन की कीमत क्या हो सकती है। हालांकि, बाद में इस हीरे को कई टुकड़ों में विभाजित कर दिया गया था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation