भारत अपने समृद्ध इतिहास के लिए विश्वभर में जाना जाता है। बात जब भारत के इतिहास की होती है, तो इसमें राजा-महाराजाओं का नाम भी आता है, जिनकी अपनी रियासतें हुआ करती थीं। इन रियासतों का केंद्र उनके बड़े किले हुआ करते थे, जहां से रियासतों का संचालन किया जाता था।
आपने भारत के बहुत-से किलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। वहीं, कुछ किलों का आपने दीदार भी किया होगा। इस कड़ी में क्या आप जानते हैं कि भारत के 5 सबसे बड़े किले कौन-से हैं, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
भारत का सबसे बड़ा किला
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि भारत का सबसे बड़ा किला कौन-सा है, तो आपको बता दें कि भारत का सबसे बड़ा किला मेहरानगढ़ किला है। यह किला राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। यह किला 410 फीट की ऊंचाई पर है, जिसका निर्माण 1459 के आसपास राव जोधा द्वारा किया गया था। इस किले में मौजूद शीश महल, फूल महल और मोती महल प्रमुख महल हैं।
भारत का दूसरा सबसे बड़ा किला
भारत का दूसरा सबसे बड़ा किला दिल्ली का लाल किला है, जिसका निर्माण 17वीं शताब्दी का है। यह किला 254 एकड़ में फैला हुआ है। यहां फारसी और भारतीय कला का अद्धभुत नजारा देखने को मिलता है। यह दीवान-ए-खास, दीवान-ए-आम, मोती मस्जिद और नहर-ए-बहिश्त है।
भारत का तीसरा सबसे बड़ा किला
भारत के तीसरे सबसे बड़े किले की बात करें, तो ग्वालियर का किला प्रमुख किलों में आता है। ऐसा माना जाता है कि इस किले का निर्माण 10वीं शताब्दी के आसपास सूरज सेन द्वारा करवाया गया था। उन्होंने इस किले का नाम एक संत के नाम पर रखा, जिन्होंने उनका कुष्ठ रोग ठीक किया था। हालांकि, बाद में यहां हूणों, तोमर, मुगल और मराठों ने शासन किया।
भारत का चौथा सबसे बड़ा किला
भारत के चौथे सबसे बड़े किले की बात करें, तो यह गोलकुंडा किला है, जो कि हैदराबाद में स्थित है। इस किले की बनावट लोगों को आकर्षित करती है। इस किले के प्रवेश द्वार पर ताली बजाने से ही पूरे किले में मौजूद सैनिकों को सतर्क कर दिया जाता था।
भारत का पांचवा सबसे बड़ा किला
भारत के पांचवे सबसे बड़े किले की बात करें, तो यह राजस्थान का जैसलमेर किला है। इस किले का निर्माण राव जैसल द्वारा 1156 में कराया गया था। सूरज की किरणें पड़ने पर यह किला चमकता है, जिससे इसे सोनार का किला भी कहा जाता है। किले के चार प्रवेश द्वार हैं, जिनमें से एक द्वार पर बड़ी तोप देखने को मिलती है।
पढ़ेंः Indian Railways: भारतीय रेलवे के कोच की खिड़कियों में क्यों किया जा रहा है बदलाव, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation