आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों की सूची

Aug 2, 2018, 16:26 IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी); क्रिकेट के लिए वैश्विक शासी निकाय (governing body) है. आईसीसी के दो प्रकार के सदस्य हैं; स्थायी और सहयोगी सदस्य. आईसीसी के सभी स्थायी सदस्यों को आपस में टेस्ट मैच खेलने की अनुमति होती है जबकि सहयोगी सदस्यों को टेस्ट खेलने की अनुमति नहीं होती है. आईसीसी द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय मैचों को आयोजित करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है. इस लेख में आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों की सूची प्रकाशित की गयी है.

Office of ICC in Dubai
Office of ICC in Dubai

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट के लिए वैश्विक शासी निकाय (governing body) है. आईसीसी के दो प्रकार के सदस्य हैं; स्थायी और सहयोगी सदस्य. आईसीसी के सभी स्थायी सदस्यों को आपस में टेस्ट मैच खेलने की अनुमति होती है जबकि सहयोगी सदस्यों को टेस्ट खेलने की अनुमति नहीं होती है. आईसीसी द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय मैचों को आयोजित करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति आईसीसी द्वारा ही की जाती है.

अफगानिस्तान और आयरलैंड को आईसीसी द्वारा हाल में टेस्ट मैच खेलने वाले देशों का दर्जा दिया गया है. इस प्रकार अब टेस्ट मैच खेलने वाले देशों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है. अर्थात अब आईसीसी के स्थायी सदस्य 12 और सहयोगी सदस्य 92 हो चुके हैं. इस प्रकार जुलाई 2018 में; आईसीसी की कुल सदस्यता 104 हो गयी है.

आईसीसी; आईसीसी आचार संहिता, खेल की स्तिथियों (playing conditions), निर्णय समीक्षा प्रणाली (Decision Review System) इत्यादि के संबंध में नियम बनाता है. आईसीसी; भ्रष्टाचार निरोधी यूनिट्स के माध्यम से मैच फिक्सिंग और अन्य प्रकार के भ्रष्टाचार पर लगाम लगाता है.

आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों की सूची निम्नानुसार है;

प्रारूप

टूर्नामेंट

टिप्पणी

प्रथम श्रेणी मैच

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप

राष्ट्रीय लीग (टेस्ट रैंकिंग के लिए)

आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप

सहयोगी सदस्यों के लिए टेस्ट लीग

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप

प्रीमियर टेस्ट लीग (जुलाई 2019 में शुरू होगी)

एकदिवसीय मैच

आईसीसी एकदिवसीय चैम्पियनशिप

राष्ट्रीय लीग (एक दिवसीय रैंकिंग के लिए)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप

प्रीमियर एक दिवसीय लीग

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप

महिलाओं के लिए प्रीमियर एक दिवसीय लीग

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

टेस्ट खेलने वाले देशों के लिए एक दिवसीय लीग

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप

युवाओं के लिए प्रीमियर एक दिवसीय लीग

आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग

सहयोगी सदस्यों के लिए एक दिवसीय लीग

आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर

जिन टीमों की रैंकिंग 8 से नीचे है उनके लिए क्वालीफायर लीग

टी-20

आईसीसी ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप

राष्ट्रीय लीग (टी-20 रैंकिंग के लिए)

आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20

प्रीमियर टी-20 लीग

आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी-20

महिलाओं के लिए प्रीमियर टी-20 लीग

आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 क्वालीफायर

8 रैंक से नीचे की टीमों के लिए क्वालीफायर लीग

ध्यान रहे कि वर्तमान में आईसीसी द्वारा मैचों के लिए कोई भी “टेस्ट टूर्नामेंट” आयोजित नहीं किया जाता है हालाँकि टेस्ट मैच खेलने वाले देश आपस में एक दूसरे के साथ टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं. लेकिन इस दिशा में काम करते हुए ICC ने प्रीमियर टेस्ट लीग की शुरुआत जुलाई 2019 से शुरू करने की घोषणा की है.

उपर्युक्त सूची में; आप देख सकते हैं कि आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों की सूची में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का उल्लेख नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि; IPL, आईसीसी द्वारा आयोजित नहीं किया जाता है बल्कि इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसी के द्वारा आयोजित किया जाता है. इसलिए आईपीएल मैचों के दौरान बनाये गए रिकॉर्ड आईसीसी रिकॉर्ड बुक में शामिल नहीं किये जाते हैं.

क्रिकेट में "यो-यो टेस्ट" किसे कहते हैं?

आईसीसी क्रिकेट “हॉल ऑफ़ फेम” में शामिल भारतीय क्रिकेटरों की सूची

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News