क्रिकेट टेस्ट मैच खेलने वाली पुरुष टीमों की सूची

Jul 31, 2019, 11:43 IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए वैश्विक शासी निकाय है, जिसमें पुरुषों, महिलाओं की टीम शामिल हैं. आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसमें कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगी जबकि वर्तमान में टेस्ट मैच खेलने वाली 11 टीमें हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता आईसीसी ने रद्द कर दी है अन्यथा यह संख्या 12 थी.

INDIAN CRICKET TEAM
INDIAN CRICKET TEAM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए वैश्विक शासी निकाय है, जिसमें पुरुषों, महिलाओं की टीम शामिल हैं. आईसीसी को आईसीसी संविधान द्वारा चलाया जाता है.
वर्तमान में आईसीसी के 104 सदस्य हैं. आईसीसी में दो प्रकार की सदस्यता श्रेणियां हैं जो निम्नानुसार हैं:

पूर्ण कालिक सदस्य: इस केटेगरी में 12 सदस्य देश शामिल है. ये सदस्य आईसीसी द्वारा आयोजित टेस्ट मैचों को खेलने के लिए अधिकृत हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता आईसीसी ने रद्द कर दी है अन्यथा यह संख्या 12 थी.

सहयोगी सदस्य: ये सदस्य पूर्ण सदस्य की लिस्ट में शामिल नहीं हैं. लेकिन इन देशों में क्रिकेट बखूबी खेला जाता है. वर्तमान में इस श्रेणी में 92 सदस्य हैं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा किसी देश या देशों के समूह को टेस्ट मैच खेलने अनुमति दी जाती है. जिन देशों को टेस्ट मैच खेलने की अनुमति नहीं है, वे आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप में खेल सकते हैं.

लंदन में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन 2017 में, अफगानिस्तान और आयरलैंड को पूर्ण सदस्यों के रूप में स्वीकार कर लिया गया है. वर्तमान में टेस्ट मैच खेलने टीमों की कुल संख्या 11 हो गयी है.

आईपीएल जीतने वाली टीमों की सूची

टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों की लिस्ट इस प्रकार है;

क्रम संख्या

टीम

टेस्ट खेलने का दर्जा कब से

1.

 इंग्लैंड

15 मार्च 1877

2.

 ऑस्ट्रेलिया

15 मार्च 1877

3.

 दक्षिण अफ्रीका

12 मार्च 1889

4.

 वेस्ट इंडीज

23 जून 1928

5.

 न्यूजीलैंड

10 जनवरी 1930

6.

 इंडिया

25 जून 1932

7.

 पाकिस्तान

16 अक्टूबर  1952

8.

 श्री लंका

17 फरवरी 1982

9.

 जिम्बाब्वे

18 अक्टूबर 1992

10.

  आयरलैंड

11 मई  2018

11.

अफ़ग़ानिस्तान

14 जून 2018

यह जानना दिलचस्प है कि आधिकारिक तौर पर आईसीसी मान्यता प्राप्त पहला टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 15-19 मार्च 1877 को हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलिया 45 रन से जीता था.

ज्ञातव्य है कि भारत की टीम ने अपना पहला एस्ट मैच इग्लैंड के खिलाफ 1932 में सी॰ के॰ नायडू की कप्तानी में खेला था. इस टेस्ट को इंग्लैंड ने जीता था. वर्ष 1932 से अभी तक भारत 522 टेस्ट मैच खेल चुका है जिसमें उसने 145 जीते हैं, 160 हारे हैं और 216 ड्रा हुए हैं.

आईसीसी क्रिकेट “हॉल ऑफ़ फेम” में शामिल भारतीय क्रिकेटरों की सूची

लाँन टेनिस में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट कौन-कौन से होते हैं?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News