आईपीएल जीतने वाली टीमों की सूची

May 13, 2019, 11:11 IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा आयोजित और बीसीसीआई द्वारा प्रायोजित घरेलू, वार्षिक ट्वेंटी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट है. आईपीएल की स्थापना 2008 में हुई थी और आज तक इस लीग के 12 सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं. इस लीग का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीता था जबकि मुंबई इंडियन्स टीम ने आईपीएल टूर्नामेंट सबसे अधिक 4 बार जीता है. आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्वेंटी -20 टूर्नामेंट है.

Mumbai Indians Players with IPL 2019 Trophy
Mumbai Indians Players with IPL 2019 Trophy

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में क्लब क्रिकेट के लिए बहुत ही प्रसिद्द नाम है. आईपीएल की नक़ल करके ही विश्व के बहुत से देशों में आईपीएल जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होने लगे हैं जैसे; बिग बैश, पाकिस्तान प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग इत्यादि.
वर्तमान में आईपीएल में 8 टीमें भाग ले रही हैं. इस समय मुम्बई इंडियन्स ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसने इस ख़िताब को 4 बार जीता है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने इसे 3 बार जीता है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ही ऐसी एक मात्र टीम है जिसने सबसे ज्यादा 8 बार आईपीएल फाइनल खेला है.

आईपीएल जीतने वाली टीमों की सूची इस प्रकार है;

 विजेता टीम

 उप-विजेता टीम  

 सीजन / स्टेडियम (फाइनल)

 1. राजस्थान रॉयल्स

 चेन्नई सुपर किंग्स

 2008, D.Y. पाटिल स्टेडियम

 2. डेक्कन चार्जर्स

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

 2009, वंडरर्स स्टेडियम (दक्षिण अफ्रीका)

 3. चेन्नई सुपर किंग्स

 मुंबई इंडियंस

 2010, D.Y. पाटिल स्टेडियम

 4. चेन्नई सुपर किंग्स

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

 2011, M.A. चिदंबरम स्टेडियम

 5. कोलकाता नाइट राइडर्स

 चेन्नई सुपर किंग्स

 2012, M.A. चिदंबरम स्टेडियम

 6. मुंबई इंडियंस

 चेन्नई सुपर किंग्स

 2013, ईडन गार्डन

 7. कोलकाता नाइट राइडर्स

 किंग्स इलेवन पंजाब

 2014, M.A. चिदंबरम स्टेडियम

 8. मुंबई इंडियंस

 चेन्नई सुपर किंग्स

 2015, ईडन गार्डन

 9. सनराइजर्स हैदराबाद

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

 2016, M.A. चिदंबरम स्टेडियम

 10. मुंबई इंडियंस

 राइजिंग पुणे सुपरजायंट

 2017, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद

 11. चेन्नई सुपर किंग्स

 सनराइजर्स हैदराबाद

 2018, वानखेड़े स्टेडियम

 12.  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद

भारत के विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (5412) बनाए हैं दूसरे नम्बर पर भारत के ही सुरेश रैना हैं जिन्होंने 5368 रन बनाये हैं.  गेंदबाजों में श्रीलंकाई लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट (170) लिए हैं इसके बाद भारत के अमित मिश्रा का नम्बर है, जिन्होंने 157 विकेट लिए हैं.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स एकमात्र टीम है जिसे आईपीएल के फाइनल (5) में सबसे हार का सामना करना पड़ा है, इसके बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का नंबर (3) आता है. अभी तक आयोजित 12 आईपीएल टूर्नामेंट्स को केवल 5 टीमों ने ही जीता है. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, किंग्स एलेवेन पंजाब और दिल्ली डेयर डेविल्स ने अभी तक एक भी आईपीएल टूर्नामेंट नही जीता है.

उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद क्रिकेट के चाहने वालों को कुछ रोचक तथ्य पता चले होंगे.

दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम कौन से हैं


IPL के सभी संस्करणों में शीर्ष 3 मंहगे खिलाडियों की सूची

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News