आपकी प्लास्टिक की बोतल के नीचे क्यों लिखा होता है यह नंबर, जानें वर्तमान में हम प्लास्टिक से पूरी तरह से घिर चुके हैं। प्लास्टिक ने हर घर में अपनी जगह बना ली है। यही वजह है कि घर में बच्चों के खिलौने से लेकर फर्नीचर तक प्लास्टिक में उपलब्ध हैं।
इसके साथ-साथ हमारे घरों में फ्रिज में रखी पानी की बोतलें भी प्लास्टिक में मिल जाएंगी। बाजार से कोई कोल्ड ड्रिंक खरीदें या फिर पानी की बोतल, वह भी प्लास्टिक में मिलेगी।
कुल मिलाकर खाने-पीने का सामान प्लास्टिक में दिया जा रहा है। यही नहीं, आप भी अपने घर, दुकान या ऑफिस में प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते होंगे। हालांकि, क्या कभी आपने अपनी प्लास्टिक की बोतल उठाकर उसके नीचे लिखे नंबर पर गौर किया है।
यदि नहीं, तो यह देखना जरूरी है। क्योंकि, इसके माध्यम से हम यह जान पाएंगे कि हम जिस बोतल से पानी पी रहे हैं, वह प्लास्टिक पीने का पानी रखने लायक है भी या नहीं। इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
क्यों लिखा होता है बोतल के नीचे नंबर
हर बोतल के नीचे आपने Polyethylene Terephthalate(PET) लिखा देखा होगा। यह एक प्रकार का कॉमन थर्मोप्लास्टिक पॉलीमर होता है।
यह कपड़े के घागे बनाने के साथ-साथ ठोस और तरल पेय पदार्थों को रखने के लिए इस्तेमाल होता है। यही वजह है कि जिन प्लास्टिक में खाने-पीने की चीजें होती हैं, उन पर आपने PET लिखा देखा होगा।
प्लास्टिक को दिया जाता है नंबर
प्लास्टिक सेहत के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में इन प्लास्टिक को नंबर दिया जाता है, जिसके माध्यम से आप इन प्लास्टिक की पहचान कर सकते हैं, कौन-सा प्लास्टिक आपके लिए उपयोगी है और कौन-सा प्लास्टिक उपयोगी नहीं है।
बोतल पर लिखे 1 नंबर का मतलब
यदि आपकी बोतल के नीचे एक नंबर लिखा है, तो यह दर्शाता है कि आपकी बोतल सिर्फ एक बार प्रयोग के लिए है। इसके बाद आप बोतल को क्रश कर कचरे में फेंक सकते हैं। वह बार-बार प्रयोग के लिए नहीं है। वहीं, इन बोतल का प्लास्टिक आपको हल्का भी मिलेगा।
बोतल पर लिखे 3,6 और 7 नंबर का मतलब
यदि आपकी बोतल के नीचे 3, 6 या फिर 7 लिखा हुआ है, तो यह बोतल पानी पीने के लिए खतरनाक हो सकती है। क्योंकि, इस बोतल में खतरनाक तत्व यानि बीपीएल मिले हुए होते हैं। ऐसे में इस तरह की बोतल इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
बोतल पर लिखे 2,4 और 5 नंबर का मतलब
यदि आपकी बोतल के नीचे 2, 4 या फिर 5 नंबर लिखा होता है, तो इसका मतलब है कि आप इस बोतल का बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अब आप अपनी पानी की बोतल के नीचे लिखे नंबर को देख सकते हैं।
पढ़ेंः क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों को कैसे मिलता है जर्सी नंबर, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation