Modi Cabinet Portfolio 2024: भारत की 18वीं लोकसभा के लिए सरकार का गठन हो गया है। इस कड़ी में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। साथ ही 71 अन्य सांसदों ने भी मंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है। इस बार मोदी मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को भी जगह मिली है, जिसमें भाजपा के कई ऐसे चेहरे भी शामिल हैं, जो पहली बार में ही मोदी मंत्रिमंडल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में सत्ता के गलियारे में नए चेहरों को लेकर चर्चा तेज है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि भाजपा के ऐसे कौन-से मंत्री हैं, जो कि पहली बार में ही कैबिनेट 3.0 का हिस्सा बनने में कामयाब रहे हैं।
कितने सांसद बने हैं कैबिनेट मंत्री
मोदी मंत्रिमंडल 3.0 में कुल 30 मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया है। वहीं, पांच सांसदों को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त 36 सांसद ऐसे हैं, जिन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है।
सीसीएस में नहीं हुआ बदलाव
आपको बता दें कि इस बार मोदी मंत्रिमंडल 3.0 में सीसीएस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके तहत रक्षा, गृह, वित्त और विदेश मामलों के मंत्रालयों को पुराने हाथों में फिर से सौंप दिया गया है। सीसीएस समिति भारत की महत्त्वपूर्ण समिति होती है, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा नीति जैसे मुद्दों पर निर्णय लेती है।
भाजपा के किन नए चेहरों को मोदी मंत्रिमंडल में मिली जगह
मोदी का मंत्रिमंडल 3.0 इस बार खास चर्चाओं में है। क्योंकि, एक तरफ जहां महत्त्वपूर्ण विभागों को पुराने हाथों में सौंपा गया है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ विभागों को नए हाथों में सौंपा गया है। इस कड़ी में भाजपा के कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार विभागों का कार्याभार सौंपा गया है, जो कि निम्नलिखित हैंः
-शिवराज सिंह चौहान- कृषि और किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्रालय
-मनोहर लाल-आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय व बिजली मंत्री
-सुरेश गोपी-पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय व पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री
-सुकांत मजूमदार-शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री
-कमलेश पासवान-ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री
-दुर्गादास उइके-जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री
-राज भूषण चौधरी-जलशक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री
-सतीश चंद्र दुबे-कोयला व खनन मंत्रालय में राज्य मंत्री
-संजय सेठ-रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
-सी आर पाटिल-जल शक्ति मंत्री
-भागीरथ चौधरी-कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
-हर्ष मल्होत्रा-सड़क परिवहन और राजमार्ग व कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालयों में राज्य मंत्री
-वी. सोमन्ना-जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री व रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री
-सावित्री ठाकुर-महिला व बाल विकास मंत्रालय
-जाधव प्रतापराव गणपतराव-आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
कीर्तिवर्धन सिंह-पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री व विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री
-तोखन साहू-आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री
-भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा-भारी उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री और इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री
-निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया-उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री
-मुरलीधर मोहोल-सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री
-पाबित्रा मार्गोरिटा-विदेश मंत्रालय व वस्त्र मंत्रालय में राज्य मंत्री
-बंडी संजय कुमार-गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री
-रवनीत सिंह-खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग व रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री
-जुएल ओराम-जनजातीय मामले के मंत्री
-शांतनु ठाकुर-बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मामलों के मंत्री
Comments
All Comments (0)
Join the conversation