भारत का उत्तराखंड राज्य किसी परिचय का मोहताज नहीं है। क्योंकि, यह राज्य एक तरफ उत्तर भारत की प्रमुख नदियों के उद्गम स्थल के लिए जाना जाता है, तो दूसरी तरफ इसके आंचल में सिमटी पहाड़ी वादियां यहां आने वाले लाखों सैलानियों को हर साल अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।
राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली इसे शेष भारत के राज्यों से अलग बनाती हैं। साथ ही यहां संस्कृति और कला शैली भारत की राज्य सूची में इसे विशेष स्थान पर रखती है। आपने राज्य के अलग-अलग जिलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड का सबसे सर्वाधिक आबादी वाला जिला कौन-सा है। यदि आप नहीं जानते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
उत्तराखंड में कुल जिले
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि उत्तराखंड में कुल कितने जिले हैं, तो आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 13 जिले हैं। इन कुल जिलों में 110 तहसील, 41 जनगणना नगर और 41 ही नगर पालिका परिषद् हैं। इसके अतिरिक्त 13 जिला पंचायत और 7 हजार से अधिक ग्राम पंचायत मौजूद हैं। यह राज्य दो संभागों में विभाजित हैं, जिसमें एक गढ़वाल और दूसरा कुमाऊं है।
उत्तराखंड का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला
उत्तराखंड में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े जिले की बात करें, तो यह चमोली जिला है। यह जिला कुल 7613 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। वहीं, सबसे छोटे जिले की बात करें, तो यह चंपावत है, जो कि 1781 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला
अब सवाल है कि उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है, तो आपको बता दें कि यह जिला धार्मिक नगरी के रूप में मशहूर हरिद्वार है। साल 2011 में यहां की जनसंख्या 18,90,422 दर्ज की गई थी।
कितना है हरिद्वार का क्षेत्रफल
अब सवाल है कि हरिद्वार का क्षेत्रफल कितना है ? आपको बता दें कि हरिद्वार जिला कुल 2360 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
गंगा को मैदान में उतारता है यह जिला
यह बात हम सभी जानते हैं कि गंगा नदी का उद्गम उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी हिमालय से होता है और यहां से निकलने के बाद यह नदी घाटियों में बहते हुए अपना रास्ता बनाती है। यह अपना सफर हिमालय की तलहटी में तय करने बाद हरिद्वार में पहुंचती है और यही वह जिला है, जहां से गंगा पहली बार मैदानी इलाकों में प्रवाहित होती है। इसके बाद गंगा का आगे का सफर मैदानी इलाकों में ही रहता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation