जानें उन ट्रेनों के बारे में जिसमें रेल यात्री बिना रिजर्वेशन के करते हैं सफर

Dec 29, 2022, 15:55 IST

भारतीय रेलवे  ट्रेनों में यात्रियों को अनारक्षिअत साधारण श्रेणी (Unreserved General Category) के कोच की सुविधा भी देती है। यात्री इसमें बिना रिजर्वेशन या कम पैसों में ट्रेन का सफर कर सकते हैं,  तो आइये जानते हैं कि बिना रिजर्वेशन के यात्री कैसे  ट्रेनों में सफर कर सकते हैं और यह सुविधा किस-किस ट्रेन में उपलब्ध है।  

Indian Railway
Indian Railway

यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए भारतीय रेल  पूर्व मध्य रेल के अलग -अलग स्टेशनों के बीच चलाई जा रही कुल 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में अनारक्षित श्रेणी के लिए सुविधा प्रदान करती है।  इनमें साधारण श्रेणी यानी 2s के कुछ आरक्षित डिब्बों को अनारक्षित कोच से बदल कर यह सुविधा प्रदान की जाती है। यानि इन कोचों में डेली पैसेंजर्स  बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा करते हैं।

आइये इन कोचों की पूरी लिस्ट के बारे में जानते हैं

  • गाड़ी संख्या 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 22 है.  अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 4 कोच D-19, D-20, D-21 एवं D-22  हैं.
  • गाड़ी संख्या 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 19 है. अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 4 कोच D-16, D-17, D-18 एवं D-19 हैं.
  • गाड़ी संख्या 03227/03228 सहरसा-राजेंद्र नगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन -  वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 9 है.  अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 3 कोच  D-07, D-08 एवं D-09  हैं.
  • गाड़ी संख्या 03331/03332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन -  वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 06 है. अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 3 कोच D-04, D-05 एवं D-06 हैं.
  • गाड़ी संख्या 03305/03306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशल ट्रेन -   वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 16 है. अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 4 कोच D-13, D-14, D-15 एवं D-16  हैं.
  • गाड़ी संख्या 03329/03330 धनबाद-पटना-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन -  वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 06 है. अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 3 कोच  D-04, D-05 एवं D-06 हैं.
  • गाड़ी संख्या 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 13 है.   अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 3 कोच  D-11, D-12 एवं D-13  हैं.
  • गाड़ी संख्या 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 9 है.  अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 3 कोच  D-07, D-08 एवं D-09  हैं.
  • गाड़ी संख्या 03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 है. अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 3 कोच D-02, D-03 एवं D-04  हैं.
  • गाड़ी संख्या 03349/03350 पटना-सिंगरौली-पटना स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 है.  अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 3 कोच D-02, D-03 एवं D-04 हैं.
  • गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल ट्रेन -  वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी (2s)के कोचों की कुल संख्या 17 है. अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 3 कोच D-15, D-16 एवं D-17 हैं.
  • गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन -  वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 5 है.  अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 3 कोच D-03, D-04 एवं D-05 हैं.
  • गाड़ी संख्या 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 09 है . अनारक्षित श्रेणी के इनमें से 3 कोच  D-07, D-08 एवं D-09  हैं.
Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News