भारतीय रेलवे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क वाला रेलवे बन गया है। वहीं, एशिया में यह दूसरे पायदान पर आता है। साल 1853 में शुरू हुआ सफर आज एक लंबी दूरी तय कर चुका है, जो कि विकास के साथ निरंतर जारी है। भारत में रेलवे एक लाइफलाइन के रूप में पहचान रखता है। प्रतिदिन करोड़ों यात्री रेलवे के माध्यम से सफर कर अपनी मंजिलों तक पहुंचते हैं।
वहीं, रेलवे द्वारा यात्री की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए में अलग-अलग पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस कड़ी में क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन कौन-सा है, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
भारत में कुल रेलवे स्टेशन
सबसे पहले हम भारत में कुल रेलवे स्टेशन के बारे में जान लेते हैं। रेलवे में प्रतिदिन 13 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें 2.5 करोड़ से अधिक यात्री सफर कर करीब 8 हजार रेलवे स्टेशन से गुजरते हैं।
रेलवे में वर्तमान में करीब 13 हजार इलेक्ट्रिक और डीजल लोकोमोटिव हैं। वहीं, कोच की बात करें, तो इनकी संख्या करीब 90 हजार है, जिसमें 23 हजार एसी कोच हैं, जबकि अन्य कोच जनरल और नॉन एसी के शामिल हैं।
भारतीय रेलवे में वर्तमान में करीब 45 कार्यशालाएं मौजूद हैं, जिनमें रेलवे कोच और लोकोमोटिव की मरम्मत की जाती है।
सबसे अमीर रेलवे स्टेशन कौन-सा है
अब सवाल है कि भारत का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन कौन-सा है। यूं, तो भारत में बहुत-से रेलवे स्टेशन हैं, जो कि अपनी विशाल सरंचना और राजस्व कमाई के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इनमें से एक उत्तरी जोन में आने वाला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत का सबसे अधिक कमाई करने वाला स्टेशन के तौर पर जाना जाता है। दूसरे शब्दों में कहें, तो इसे भारत का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन भी कहा जाता है।
स्टेशन से कितने यात्री करते हैं सफर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां से देश के विभिन्न राज्यों में ट्रेनों का संचालन किया जाता है। स्टेशन पर प्रतिदिन 4.5 से 5 लाख तक यात्री सफर करते हैं। वहीं, यहां से करीब 400 ट्रेनें संचालित की जाती हैं।
कितनी करता है कमाई
रेल मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने यात्रियों की अधिक संख्या की वजह से एक साल में करीब 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में यह स्टेशन सबसे अधिक मुनाफा वाला रेलवे स्टेशन है।
सुविधाओं के लिए जाना जाता है रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अपने यहां मिलने वाली सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। यहां फ्री वाई-फाई, एस्केलेटर, एसी वेटिंग लाउंज और कैफेटेरिया मौजूद हैं, जिनसे इसे अन्य रेलवे स्टेशनों से अलग पहचान मिली है। सरकार द्वारा इसे और भी सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे एक बड़े ट्रांजिट हब में बदला जा सके। इसके तहत सरकार यहां बड़ा निवेश करने की योजना बना रही है।
कब हुआ था निर्माण
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निर्माण साल 1956 में किया गया था। यह साल 1864 में ब्रिटिश द्वारा बनाए गए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के विकल्प के रूप में बनाया गया था, जो कि अंग्रेजों द्वारा बसाई गई नई दिल्ली के लिए था। यहां से पहाड़गंज और अजमेरी गेट, दोनों ही बहुत नजदीक हैं। ऐसे में यहां अलग-अलग इलाकों से भी पहुंचा जा सकता है। देश के विभिन्न भागोंं में जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन इस स्टेशन से किया जा सकता है। यही वजह है कि आज यह दिल्ली के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंःयूपी के किस जिले में गौतम बुद्ध ने दिया था अपना पहला उपदेश, देखें जवाब
Comments
All Comments (0)
Join the conversation