भारतीय बल्लेबाज खिलाड़ी रिंकू सिंह क्रिकेट में अपनी दमदार पारी के लिए जाने जाते हैं। बीते आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों में पांच छक्के लगाने के बाद हर किसी का उनके ऊपर ध्यान गया था।
इसके बाद से मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह पर सभी की नजरें थी। इस पारी के बाद से क्रिकेट के दुनिया में रिंकू सिंह ने खासी प्रसिद्धी हासिल की थी। वहीं, वह लगातार सफलता की सीढ़ियों पर भी चढ़ रहे हैं।
हाल ही में रिंकू सिंह का चयन आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में हो गया है। वह जल्द ही आयरलैंड में टी-20 मैचों में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
वेस्टइंडीज टी-20 दौरे में नहीं हो पाया था चयन
इससे पहले रिंकू सिंह का वेस्टइंजीज में होने वाले टी-20 में मैचों में चयन नहीं हो पाया था। हालांकि, उन्होंने निराश होने के बजाय अपनी अभ्यास को जारी रखा और उन्हें चीन के हांगझू शहर में सितंबर से अक्टूबर में होने वाले एशियन गेम्स के लिए चुन लिया गया।
खुशी से रो पड़े मां-बाप
रिंकु सिंह ने जब इस संबंध में अपने माता-पिता को जानकारी दी, तो उनकी आंखें खुशी से भर आई। उनके पिता खानचंद्र सिंह व मां बीना देवी ने बेटे का आशीर्वाद दिया।
बता दें कि रिंकू सिंह के पिता गोविला गैस एजेंसी में सिलिंडर हॉकर हैं, जबकि मां गृहणी हैं। रिंकू के पिता दिनभर सिलिंडर की डिलीवरी का काम करते हैं।
गरीब बच्चों के लिए करवाया है हॉस्टल का निर्माण
रिंकू सिंह ने उन गरीब बच्चों के लिए हॉस्टल का निर्माण करवाया है, जो गरीब हैं, लेकिन खेल में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यहां गरीब बच्चे व प्रशिक्षु रहते हैं।
ऐसे में रिंकू सिंह के आयरलैंड में चयन के बाद यहां पर खुशी की लहर है। इस कड़ी में हॉस्टल में मिठाइयों के बंटने से लेकर पटाखों जलाकर खुशी मनाने का सिलसिला जारी है।
इस तरह शुरू हुआ था रिंकू सिंह का करियर
रिंकू सिंह को शुरू से ही क्रिकेट में ही दिलचस्पी थी। उन्होंने अंडर-16,अंडर-19 और अंडर-23 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।
रिंकू ने 16 साल की उम्र से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए 87 गेंदों में 83 रन बनाए थे।
साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 55 लाख रुपये में उनकी बोली लगी थी।
उन्होंने 9 अप्रैल 2023 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर नया कीर्तिमान बनाया था।
कब होगा आयरलैंड में मैच
आयरलैंड में होने वाली टी-20 सीरिज में 18, 20 व 23 अगस्त को आयरलैंड के डबलिन में सीरिज खेली जाएगी। इन मैचों में रिंकू सिंह अपनी दमदार पारी का जलवा दिखा सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation