भारत विविधताओं का देश है, जहां विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं। इस बीच हमें कई भाषाओं, अनूठी पंरपराओं, मान्यताओं, सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध इतिहास का मिश्रण देखने को मिलता है। यही वजह है कि भारत हर साल बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है, जो कि भारत के विभिन्न शहरों को करीब से जानने के लिए यहां पहुंचते हैं।
आपने Scotland के बारे में जरूर सुना और पढ़ा होगा, जो कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर को हम Scotland of India के नाम से भी जानते हैं। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला कौन-सा है, जानें
किस शहर को कहा जाता है Scotland of India
अब सवाल है कि आखिर भारत के किस शहर को Scotland of India के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि भारत के कर्नाटक राज्य के कुर्ग शहर को हम Scotland of India के नाम से भी जानते हैं।
क्यों कहा जाता है Scotland of India
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस शहर को ही Scotland of India के नाम से क्यों जाना जाता है। दरअसल, इस शहर में पहुंचने पर आपको मौसम का मिजाज बदला हुआ मिलेगा। पश्चिमी घाट की ब्रह्मगिरी पहाड़ियों से घिरा यह शहर सुहावने मौसम के साथ-साथ हरी-भरी पहाड़ियों और झरनों के लिए जाना जाता है।
इस शहर में प्रकृति का अद्भुत रूप देखने को मिलता है, जिसकी तुलना स्कॉटलैंड की प्राकृतिक सुंदरता से की जाती है। यही वजह है कि इस शहर को हम भारत के Scotland of India के रूप में जानते हैं।
कावेरी नदी का उद्गम स्थल है यह स्थान
आपको बता दें कि दक्षिण भारत की प्रमुख नदियों में शामिल कावेरी नदी का उद्गम स्थल भी कर्नाटक में कुर्ग शहर में ब्रह्मगिरी की पहाड़ियों से होता है। यहां के प्रमुख झरने की बात करें, तो वह अबे झरना है। इसके अलावा यहां इरप्पु झरना भी प्रमुख है, जिसके नजदीक भगवान शिव का मंदिर भी है।
कॉफी के लिए भी जाना जाता है यह शहर
भारत का यह शहर कॉफी उत्पादन के लिए भी जाना जाता है। यहां पहुंचने पर आपको बहुत-से कॉफी के बागान देखने को मिल जाएंगे, जहां से कॉफी के बीजों को निकालकर देशभर के अलग-अलग शहरों में पहुंचाया जाता है।
पढ़ेंः क्या आपका शहर भी Magnet City की सूची में है शामिल, देखें लिस्ट
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश का सबसे संपन्न जिला कौन-सा है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation