यातायात के साधनों में सड़क परिवहन महत्त्वपूर्ण साधनों में से एक है। इस कड़ी में देश में कई महत्त्वपूर्ण नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे बने हुए हैं, जो कि देश के एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने का काम कर रहे हैं। भारत में बीते कुछ वर्षों में नेशनल हाईवे की कुल लंबाई बढ़ी है, जिससे शहर-शहर और गांव-गांव तक पहुंच आसान हो सके।
आप जब भी एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचने के लिए सड़क का उपयोग करते होंगे, तो आपने नेशनल हाईवे का उपयोग भी जरूर किया होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे कौन-सा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
भारत में कुल नेशनल हाईवे की संख्या
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि भारत में नेशनल हाईवे की संख्या कितनी है। आपको बता दें कि वर्तमान में कुल नेशनल हाईवे की संख्या करीब 600 है। साल 2023 दिसंबर तक भारत में नेशनल हाईवे की कुल लंबाई बढ़कर 1 लाख 46 हजार 145 किलोमीटर हो गई थी। साल 2014 में यह संख्या 91 हजार 287 किलोमीटर थी।
भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे
अब सवाल है कि भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे कौन-सा है, तो आपको बता दें कि यह 327B है। इससे पहले 47ए को भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे माना जाता था।
कितना लंबा है नेशनल हाईवे
भारत के सबसे छोटे नेशनल हाईवे की लंबाई की बात करें, तो इसकी कुल लंबाई 1.2 किलोमीटर है। यही वजह है कि यह भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे है।
किस राज्य में है सबसे छोटा नेशनल हाईवे
भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है।
किन दो जगहों को जोड़ता है नेशनल हाईवे
भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे पश्चिम बंगाल में स्थित पानी की टंकी नामक स्थान से नेपाल बॉर्डर पर स्थित मेची पुल तक जाता है। इन दो स्थानों के बीच कम दूरी है और इस बीच स्थित सड़क को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया गया है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़े अन्य लेखों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation