भारत में अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुल बने हुए हैं, जो कि एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ने का काम करते हैं। इस कड़ी में कई पुल बड़े, तो कई पुल बहुत ही छोटे हैं। वर्तमान में हमें भारत के अलग-अलग हिस्सों में केबल-आधारित पुल देखने को मिल जाएंगे। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल कौन-सा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल
भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल की बात करें, तो यह सुदर्शन सेतु है, जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया है।
पढ़ेंः कौन था तीसमार खां और क्यों मशहूर है यह कहावत, जानें
किस राज्य में है सबसे लंबा पुल
भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल के स्थान की बात करें, तो यह गुजरात में स्थित है।
किन दो छोर को जोड़ता है पुल
सुदर्शन सेतु गुजरात में ओखा मुख्य भूमि को बेट द्वारका से जोड़ता है, जो कि अरब सागर पर बना हुआ है। इससे पहले लोगों को द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था। हालांकि, अब लोग पुल के माध्यम से मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
कितनी है पुल की लंबाई
अब सवाल है कि भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल की लंबाई कितनी है, तो आपको बता दें कि इस पुल की लंबाई 2.32 किलोमीटर है।
स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग का नमूना
भारत का यह पुल पूरी तरह से केबल पर टिका हुआ है। ऐसे में इसे पुल इंजीनियरिंग का खास नमूना कहा जा रहा है। इसे लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंजीनियरिंग के छात्रों को यहां पहुंच अध्ययन करने का भी आह्वान किया है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन के अन्य विषयों पर अपनी समझ और बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः गंगा किनारे बसा सबसे बड़ा शहर कौन-सा है, जानें
पढ़ेंः भारत में मौजूद है एशिया का सबसे बड़ा बस टर्मिनल, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation