भारत में होने वाली सभी प्रमुख सरकारी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण है. जागरण जोश द्वारा आपके लिए लाई गई प्रश्नोत्तरी उन प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है जो UPSC, SSC, NDA, CDA और Bank PO जैसी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हैं. आइये प्रश्नोत्तरी हल करते हैं.
1. भारत में API (Active Pharmaceutical Ingredient) का प्रमुख आपूर्तिकर्ता कौन है?
A. अमेरीका
B. यूके
C. चीन
D. रूस
Ans. C
व्याख्या: चीन भारत का सक्रिय फार्मास्यूटिकल संघटक (Active Pharmaceutical Ingredient, API) का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है.
2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / हैं.
1. API रासायनिक रूप से सक्रिय है और उन प्रभावों का उत्पादन करता है जो बीमारी को ठीक करने के लिए कार्य करते हैं.
2. रासायनिक रूप से सक्रिय Excipient शरीर को API प्रदान करता है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: एक दवा दो भागों, API और CAE से बनी होती है. सक्रिय फार्मास्युटिकल संघटक (Active Pharmaceutical Ingredient) रासायनिक रूप से सक्रिय है और रोग को ठीक करने के लिए प्रभाव पैदा करता है जबकि रासायनिक अंशों (Chemical Excipients) को API को शरीर के अंगों तक ले जाने का काम सौंपा जाता है.
3. AT1 बॉन्ड क्या है?
A. अतिरिक्त टियर 1 बॉन्ड (Additional Tier 1 Bonds)
B. सक्रिय प्रकार 1 बॉन्ड (Active Type 1 Bonds)
C. अतिरिक्त प्रकार 1 बॉन्ड (Additional Type 1 Bonds)
D. सक्रिय टियर 1 बॉन्ड (Active Tier 1 Bonds)
Ans. A
व्याख्या: AT1 बॉन्ड्स को अतिरिक्त टियर 1 बॉन्ड (Additional Tier 1 Bonds) कहा जाता है.
4. AT1 बॉन्ड के बारे में सही कथन चुनें.
1. AT1 बॉन्ड अनसिक्योर्ड बॉन्ड (Unsecured bonds) हैं, जो सदा के लिए होते हैं.
2. इन बॉन्डों में कोई मेचुरिटी तिथि (Maturity date) नहीं होती है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: AT1 बॉन्ड अनसिक्योर्ड बॉन्ड (Unsecured bonds) हैं, जो सदा के लिए होते हैं. इस प्रकार के बॉन्डों की कोई मेचुरिटी तिथि (Maturity date) नहीं होती है.
5. बॉन्ड बिक्री-खरीद (Bond sale-purchase) के लिए भारत में नियामक प्राधिकरण (Regulatory authority) कौन है?
A. सेबी (SEBI)
B. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
C. IRDAI
D. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry)
Ans. A
व्याख्या: भारत का सुरक्षा विनिमय बोर्ड (Security Exchange Board of India) वह प्राधिकरण है जो कॉर्पोरेट ऋण बाजार और बॉन्ड बाजारों को नियंत्रित करता है.
स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 15 मार्च 2021
6. विश्व भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?
A. 16 मार्च
B. 10 मार्च
C. 15 मार्च
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: 15 मार्च को दुनिया भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) मनाया जाता है.
7. उपभोक्ता अधिकारों (Consumer Rights) पर चिंता जताने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे?
A. JF Kennedy
B. FD Roosevelt
C. J Carter
D. Trueman
Ans. A
व्याख्या: 15 मार्च, 1962 को राष्ट्रपति John F Kennedy ने औपचारिक रूप से उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दे को संबोधित किया. वह ऐसा करने वाले पहले नेता थे.
8. इस वर्ष उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) का विषय या थीम क्या है?
A. प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना (Tackling Plastic Pollution)
B. सतत उपभोक्ता (The Sustainable Consumer)
C. विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद (Trusted Smart Products)
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) 2021 का विषय या थीम 'प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना' (Tackling Plastic Pollution) है.
9. नेपाल में मधेसी (Madhesi) कौन हैं?
A. हिमालय में रहने वाले लोग
B. तराई क्षेत्र में रहने वाले लोग
C. चीन-नेपाल सीमा पर रहने वाले लोग
D. नेपाल की प्रमुख जनजाति
Ans. B
व्याख्या: तराई को भी 'मधेस' (‘Madhes’) के रूप में जाना जाता है और वहां के रहने वाले लोगों को मधेसियों (Madhesis) भी कहा जाता है.
10. इराक के बाद, भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता कौन है?
A. ईरान (Iran)
B. सऊदी अरब (Saudi Arabia)
C. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
D. ओमान (Oman)
Ans. C
व्याख्या: संयुक्त राज्य अमेरिका ने फरवरी 2021 में सऊदी अरब को भारत के दूसरे सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता के रूप में पछाड़ दिया है.
Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation