स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 5 मार्च 2021

Mar 5, 2021, 12:54 IST

नीचे दिए गए स्टेटिक GK और वर्तमान घटनाओं पर आधारित प्रश्नों पर एक नज़र डालें. छात्रों की समझ को बढ़ाने के लिए प्रश्न और उत्तरों के साथ व्याख्या भी प्रदान की गई है. आइये प्रश्नों को हल करते हैं.

Static GK and Current Events Quiz: 5 March 2021
Static GK and Current Events Quiz: 5 March 2021

जागरण जोश आपके लिए हर रोज़ प्रश्नोत्तरी ला रहा है जो कि स्टैटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित है. ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC CSE, SSC CGL और NDA/NA, CDS इत्यादि को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.

1. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) कब मनाया जाता है?

A. 2 मार्च
B. 3 मार्च
C. 4 मार्च
D. 5 मार्च
Ans. C
व्याख्या: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है.

2. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) के उद्देश्यों के अनुसार, सही कथन चुनें.

1. इसको मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य देश में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन को फैलाना है.
2. इस कार्यक्रम में विभिन्न उद्योग विभिन्न स्तरों पर भाग लेते हैं.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण (एसएचई) आंदोलन फैलाना है. यह विभिन्न स्तरों पर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की भागीदारी भी सुनिश्चित करता है.

3. भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council of India) की स्थापना कब की गई थी?

A. 4 मार्च 1966
B. 3 मार्च 1965
C. 2 मार्च 1962
D. 4 मार्च 1966
Ans. A
व्याख्या: श्रम मंत्रालय, भारत ने 4 मार्च 1966 को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की स्थापना की थी.

4. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) 2013 के संबंध में सही कथन चुनें.

1.  यह प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम खाद्यान्न का आश्वासन देता है. चावल के 3 रुपये प्रति किलोग्राम, गेहूं का 2 रुपये प्रति किलोग्राम और मोटे अनाज का 1 रुपये प्रति किलोग्राम है.
2.  अधिनियम 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए भोजन सुनिश्चित नहीं करता है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम खाद्यान्न का आश्वासन देता है. चावल के 3 रुपये प्रति किलोग्राम, गेहूं का 2 रुपये प्रति किलोग्राम और मोटे अनाज का 1 रुपये प्रति किलोग्राम है. यह अधिनियम 14 साल तक के बच्चों के लिए भोजन भी सुनिश्चित करता है.

5. भारत के किस मंत्रालय ने ग्लोबल बायो-इंडिया 2021 (Global Bio-India 2021) का उद्घाटन किया?

A. पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment)
B. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Science and Technology)
C. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare)
D. विदेश मंत्रालय 9Ministry of External Affairs)
Ans. C
व्याख्या: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नई दिल्ली में ग्लोबल बायो इंडिया 2021 (Global Bio-India 2021) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन मैनुअल मोड के माध्यम से किया.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 4 मार्च 2021

6. जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) शब्द किसके द्वारा दिया गया?

A. Walter Gilbert
B. Emil Siebel
C. Karoly Ereky
D. J F Crowley
Ans. C
व्याख्या:  Karoly Ereky ने वर्ष 1919 में जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) शब्द दिया था.

7. भारत के किस रेलवे सेवा क्षेत्र ने MRTC प्रणाली की स्थापना की है?

A. पश्चिम रेलवे (Western Railway)
B. पूर्वी रेलवे (Eastern Railway)
C. उत्तर रेलवे (Northern Railway)
D. सेंट्रल  रेलवे (Central Railway)
Ans. A
व्याख्या: पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 1 मार्च, 2021 को मुंबई में एक नए कमीशन मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार प्रणाली (Mobile Train Radio Communication System) का उद्घाटन किया.

8. MRTC प्रणाली के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?

1. सिस्टम ट्रेन चालक दल, स्टेशन मास्टर और नियंत्रण केंद्र के बीच त्वरित संपर्क   प्रदान करता है.
2. यह Terrestrial Trunked Radio (TETRA) डिजिटल तकनीक पर आधारित है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार प्रणाली (Mobile Train Radio Communication system) Terrestrial Trunked Radio  (TETRA) डिजिटल प्रौद्योगिकी पर आधारित है. यह तकनीकी रूप से उन्नत संचार प्रणाली है. यह ट्रेन चालक दल, स्टेशन मास्टर और नियंत्रण केंद्र के बीच त्वरित संपर्क प्रदान करता है.

9. ईज़ ऑफ लिविंग लिस्ट (Ease of Living list) 2020 में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है?

A. पुणे (Pune)
B. हैदराबाद (Hyderabad)
C. इंदौर (Indore)
D. बेंगलुरु (Bengaluru)
Ans. D
व्याख्या: 2020 में भारत के 49 मिलियन से अधिक शहरों के बीच रहने वाले मापदंडों में आसानी पर बेंगलुरु को सबसे अच्छा शहर कहा गया है. पुणे को दूसरा स्थान मिला है.

10. भारत तिब्बत सीमा क्षेत्र में तीन मॉडल गाँव (Three model villages) किस राज्य में बनाए जा रहे हैं?

A. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
B. उत्तराखंड (Uttarakhand)
C. सिक्किम (Sikkim)
D. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
Ans. A
व्याख्या:  अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भारत तिब्बत सीमा क्षेत्र में तीन मॉडल गाँव (Three model villages) बनाने का फैसला लिया है. यह एक पायलट प्रोजेक्ट है और इसके लिए 30 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News