भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं की बात करें, तो इसमें संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की सिविल सेवाओं का नाम सबसे टॉप पर आता है। यह वह परीक्षा है, जिसमें हर साल लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं और इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी कई सालों तक मेहनत करते हैं।
इसके बाद भी इसमें सफलता सुनिश्चित नहीं होती है। कुछ इसी तरह दुनिया की भी एक ऐसी परीक्षा है, जिसके लिए हर साल लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं, लेकिन उस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल होता है। इस कड़ी में क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा कौन-सी है, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
कहां होती है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा
दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा का आयोजन एशिया में किया जाता है। इसमें भी देश की बात करें, तो यह चीन में आयोजित की जाती है। साल में एक बार इस परीक्षा का आयोजन होता है।
कौन-सी है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा
दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा की बात करें, तो यह Gaokao परीक्षा है। यह परीक्षा चीन के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन जून में किया जाता है।
दो से तीन दिन तक चलती है परीक्षा
यह परीक्षा एक नहीं, बल्कि दो से तीन दिन तक चलती है। परीक्षा कुल अंकों की बात करें, तो यह 750 अंकों की परीक्षा होती है। इसमें छात्र 600 अंक तक ही हासिल कर पाते हैं। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को प्रतिदिन 10 घंटे तक परीक्षा देनी होती है। ऐसे में यह परीक्षा बहुत ही कठिन परीक्षा मानी जाती है।
कई सालों में होती है तैयारी
इस परीक्षा के लिए छात्रों को कुछ महीनों की नहीं, बल्कि कई सालों तक मेहनत करनी होती है। क्योंकि, इस परीक्षा का पासिंग पर्सेंटेज बहुत कम है। वहीं, छात्रों को परीक्षा में मैथ्स, चीनी भाषा, विदेशी भाषा और एक ऑप्शनल विषय से सवाल पूछे जाते हैं।
पढ़ेंः यह है भारत की सबसे लंबी दूरी वाली वंदे भारत ट्रेन, यहां जानें किराया, रूट और दूरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation