हर साल वैलेंटाइन वीक 7 से 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस वीक में लोग अपने चाहने वालों को गिफ्ट्स सरप्राइज देते है साथ ही क्वालिटी टाइम भी बिताते है. लेकिन अक्सर लोगों में इस लेकर कंफ्यूजन रहता है कि किस दिन कौन सा दिन मनाया जाता है तो चलिये हम आपको बताते है.
हम में ज्यादा लोगों को तो यह पता होगा कि वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. लेकिन वैलेंनटाइन वीक की शुरुआत उसके सात दिन पहले होती है. जिसमें हर दिन कोई न कोई डे मनाया जाता है. इस वीक को अक्सर कपल्स एक दूसरे के साथ घूमने-फिरने के साथ मनाते है. इससे इतर यह भी माना जाता है कि प्यार करने के लिए किसी खास दिन, वीक या समय की जरुरत नहीं होती है.
आजकल के व्यस्त लाइफस्टाइल में वैलेंटाइन वीक के माध्यम से लोगों को अपनों करे साथ अच्छा समय बिताने का एक मौका मिल जाता है. आइए अब उन दिनों पर नजर डालते हैं जो वैलेंटाइन वीक के अंतर्गत आते है.
Valentine's Week 2024 का महत्व:
वैलेंटाइन वीक का महत्व सिर्फ गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या कपल्स के लिए ही नहीं बल्कि अन्य मानवीय रिश्तों के लिए भी होता है. यह केवल कपल्स के सेलिब्रेशन तह ही सिमित नहीं है इसका दायरा काफी बड़ा है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है.
वैलेंटाइन वीक का पहला दिन:
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे (Rose Day) के साथ होती है जो 7 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने चाहने वालों को गुलाब देते है. लोग इस दिन ऐसे व्यक्ति को उपहार में फुल देते हैं जिन्हें वे पसंद करते हैं या प्यार करते हैं. जबकि आमतौर पर लोग इस दिन अपने पार्टनर को गुलाब का फूल तोहफे में देते हैं.
वैलेंटाइन डे का इतिहास:
वैलेंटाइन डे को मनाने की परम्परा काफी पुरानी मानी जाती है. इसे रोमन साम्राज्य के समय से मनाया जा रहा है. हालाँकि वैलेंटाइन डे की सटीक उत्पत्ति के दिन के बारें में कोई नहीं जानता है लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह दिवस रोमन पादरी सेंट वैलेंटाइन के सम्मान में मनाया जाता है.
वैलेंटाइन वीक 2024 की पूरी लिस्ट:
वैलेंटाइन डे सप्ताह के दिन | डेट | दिन |
7 फ़रवरी | वैलेंटाइन डे 1 | रोज डे |
8 फ़रवरी | वैलेंटाइन डे 2 | प्रपोज डे |
9 फ़रवरी | वैलेंटाइन डे 3 | चॉकलेट दिवस |
10 फ़रवरी | वैलेंटाइन डे 4 | टेडी डे |
11 फ़रवरी | वैलेंटाइन डे 5 | प्रॉमिस डे |
12 फ़रवरी | वैलेंटाइन डे 6 | हग डे |
13 फ़रवरी | वैलेंटाइन डे 7 | किस डे |
फरवरी 14 | वैलेंटाइन डे 8 | वेलेंटाइन्स डे |
14 फरवरी - वैलेंटाइन डे:
वैलेंटाइन डे, वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है. यह 14 फरवरी को पड़ता है. इस दिन कपल्स डेट पर बाहर जाते है. एक दूसरे को स्पेशल गिफ्ट्स देते है और साथ में क्वालिटी टाइम बिताते है. ऐसे में आप भी जायें और अपने किसी खास के साथ वैलेंटाइन वीक का लुफ्त उठायें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation