Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन के सफर को और सुविधाजनक बनाने के लिए रफ्तार और सुविधा का मिश्रण किया गया है। इस कड़ी में रेलवे की ओर से जल्द ही वंदे भारत का स्लीपर संस्करण ट्रैक पर दौड़ता हुआ नजर आएगा।
इन दिनों वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल चल रहा है। ट्रायल में सफल होने पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा ट्रेन को हरी झंडी मिलते ही इसे ट्रैक पर यात्रियों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। हालांकि, यहां सवाल है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में एक बार में कितने यात्री सफर कर सकते हैं और इसमें कितने कोच शामिल होंगे। इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
कहां तैयार हुई है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दुनिया की सबसे बड़ी रेल फैक्ट्री इंटीग्रल कोच फैक्ट्री(ICF) स्थित तैयार किया गया है। इसे तैयार करने में भारत अर्थमूवर्स लिमिटेड(BEML) द्वारा सहयोग किया गया है। आपको बता दें कि बीईएमएल द्वारा मेट्रो ट्रेन का भी निर्माण किया जाता है।
किस रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट नहीं बताया गया है। पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिल्ली-मुंबई या दिल्ली-कोलकाता के बीच चलाया जा सकता है। इसके लिए ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है, जिसमें ट्रेन को 160 से लेकर 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा रहा है। उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक ट्रेन यात्रियों के लिए लांच कर दी जाएगी।
एक ट्रेन में कितने होंगे कोच
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में एक बार 16 कोच शामिल किए जाएंगे। इन कोच का ढांचा अन्य ट्रेनों की तुलना में अधिक गुणवत्ता वाले ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। इसमें क्रैश बफर्स और कपलर्स का भी विशेष ध्यान दिया गया है।
एक बार में कितने यात्री कर सकते हैं सफर
एक ट्रेन में कुल 16 कोच में 11 एसी 3-टीयर कोच, 4 एसी 2-टीयर कोच और 1 फर्स्ट क्लास कोच शामिल होगा। साथ ही, ट्रेन में दो एसएलआर कोच भी होंगे। एक बार में ट्रेन में 823 यात्री सफर कर सकते हैं। इसमें 3 टीयर एसी में 611 बर्थ, 2टीयर एसी में 188 और फर्स्ट क्लास में सिर्फ 24 बर्थ होंगी।
आपको बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यात्री इसमें अन्य ट्रेनों की तुलना में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ सुविधाजनक और आरामदायक सफर का अनुभव कर सके।
पढ़ेंः हर Hill Station पर क्यों होता है एक Mall Road, यहां पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation