प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय सैनिकों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया। यहां उन्होंने S-400 जैसे सुरक्षा कवच MIG-29 जैसे फाइटर जेट के आगे देश को संबोधित कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आदमपुर एयरबेस कहां है और इतिहास में इसका संबंध क्या रहा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
आदमपुर एयरबेस क्यों पहुंचे पीएम
आदमपुर एयरबेस को लेकर पाकिस्तान द्वारा दावा किया गया था कि इस एयरबेस को पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान का दावा था कि यहां मौजूद S-400 जैसे सुरक्षा कवच MIG-29 को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में पीएम ने यहां पहुंच सैनिकों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया और पाकिस्तान के दावों को झूठा सिद्ध किया।
कहां है आदमपुर एयरबेस
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि आदमपुर एयरबेस कहां है। आपको बता दें कि यह पंजाब राज्य में जालंधर से 21 किलोमीटर दूर है।
भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन
आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन भारत के सबसे बड़े मिलिट्री एयरबेस में शामिल है। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन है। वहीं, भारत के सबसे बड़े एयरफोर्स स्टेशन की बात करें, तो यह हिंडन एयरफोर्स स्टेशन है।
भारत-पाक बॉर्डर पर 100 किलोमीटर तक रेंज
आदमपुर एयरबेस भारत-पाक बॉर्डर पर सबसे बड़ा है। यह एयरबेस भारत-पाक सीमा पर करीब 100 किलोमीटर तक घिरा हुआ है। यहां वायु सेना की 47वीं स्क्वाड्रन है।
क्या है आदमपुर एयरबेस का इतिहास
आदमपुर एयरबेस की 1965 के भारत-पाक युद्ध में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही थी। पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारत के पठानकोट और आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया था।
इस दौरान पाकिस्तान की ओर से यहां 100 से अधिक विशेष पेराशूट कमांडो को उतारा गया था, जिन्हें भारतीय सैनिकों द्वारा जवाब दिया गया। वहीं, शेष कमांडों को ग्रामीणों ने पकड़कर सेना के हवाले कर दिया था।
मिग-29 का घर है आदमपुर एयरबेस
आदमपुर एयरबेस को मिग-29 का घर कहा जाता है। पाकिस्तान बॉर्डर से नजदीक यहां लड़ाकू विमानों में शामिल मिग-29 विमानों को रखा जाता है, जिससे जरूरत के समय इनका इस्तेमाल किया जा सके। वहीं, 2018 के बाद से यहां एस-400 को भी रखा गया है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः भारत और पाकिस्तान में कितनी बार हुआ है युद्ध, देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation