भारत में धर्म, ज्ञान व परंपराओं का पुराना संगम है। यहां हिंदू धर्म के कई मंदिर मौजूद हैं, जिसमें छोटे से लेकर बड़े मंदिर तक हैं, जहां प्रतिदिन करोड़ों श्रद्धालु मन में आस्था लिए अपना शीश झुकाते हैं। भारत में यदि कुछ बड़े मंदिरों की बात करें, तो आपको दक्षिण भारत में कई बड़े-बड़े मंदिर देखने को मिल जाएंगे।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में भी एक हिंदू मंदिर को तैयार किया गया है, जो कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। इस मंदिर में 10,000 मूर्तियों को लगाया गया है और इसका शिखर 191 फीट पर है। इस लेख के माध्यम से हम दुनिया के इस मंदिर से बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः एक रात में भूतों ने तैयार किया शिव का यह मंदिर, जानें
अमेरिका में कहां बना है मंदिर
अमेरिका के न्यू जर्सी में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर अक्षरधाम बनकर तैयार हो गया है, जिसका 8 अक्टूबर को उद्घाटन भी कर दिया गया है। मंदिर न्यूयॉर्क से 60 किमी दक्षिण में है, जबकि वाशिंगटन डीसी से 180 किमी उत्तर में स्थित है। यह मंदिर 191 फीट ऊंचा है और इस मंदिर में 10,000 मूर्तियों को लगाया गया है। मंदिर स्वामीनाराय भगवान को समर्पित है।
12 साल में बनकर तैयार हुआ है मंदिर
इस मंदिर को बनने में 12 साल का समय लग गया। मंदिर का निर्माण कार्य साल 2011 में शुरू हुआ था, जिसके बाद यह साल 2023 में जाकर पूरा हुआ है। मंदिर को बनाने में 12,500 वालंटियरों ने मेहनत की है, जिसके बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर तैयार हुआ है।
भारतीय संस्कृति को दर्शाता है मंदिर
यह मंदिर विदेश में भारतीय संस्कृति को दर्शाता है। यहां पर 10,000 मूर्तियों व प्रतिमाओं को लगाने के साथ वाद्ययंत्रों व नृत्य नक्काशी को लगाया गया है।
कब से आम श्रद्धालु पहुंच सकेंगे
मंदिर का उद्घाटन 8 अक्टूबर, 2023 को कर दिया गया है। हालांकि, अभी अन्य औपचारिकताएं रह रही हैं। ऐसे में मंदिर को आम लोगों के लिए 18 अक्टूबर से खोला जाएगा, जिसके बाद से यहां पर आम व्यक्ति पहुंच सकता है।
कौन-सा है सबसे बड़ा हिंदू मंदिर
सबसे बड़े हिंदू मंदिर की बात करें, तो वह कंबोडिया में स्थित अंकोरवाट हिंदू मंदिर है। यह मंदिर 402 एकड़ में फैला हुआ है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation