उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भाषा संस्थान के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। अब भाषा संस्थान के कर्मचारी भी अन्य विभागों की तरह 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे। लंबे समय से कर्मचारी इस मांग को उठा रहे थे, जिसे हाल ही में कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है।
Bihar के इस जिले में जन्मे Prashant Kishor और पटना के इस कॉलेज से की पढ़ाई, देखें उनका पूरा सफर!
रिटायरमेंट आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल
हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जानकारी दी कि भाषा संस्थान, जो कि भाषा विभाग के तहत एक स्वायत्त संस्थान है, के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल कर दी गई है। इसी विभाग के अन्य स्वायत्त निकाय पहले ही यह नियम लागू कर चुके हैं। इससे समान संस्थानों के कर्मचारियों में समानता बनी रहेगी।
शुकतीर्थ के विकास के लिए 13.50 करोड़ रुपये मंजूर
मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शुकतीर्थ के विकास को लेकर भी योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। यहां आधारभूत सुविधाओं के विकास और सौंदर्यीकरण पर कुल 13.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
भागवत कथा केंद्र और 5D संग्रहालय
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि शुकतीर्थ स्थल के प्रशासनिक कार्यों को सुचारू करने के लिए नया परिषद कार्यालय बनाया जाएगा। साथ ही एक भागवत कथा केंद्र और अत्याधुनिक 5डी संग्रहालय की स्थापना होगी, जिस पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा प्राचीन शुकदेव मुनि मंदिर और वटवृक्ष क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए 1.50 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है। इस तरह यूपी सरकार ने एक तरफ कर्मचारियों को तोहफा देकर उनकी पुरानी मांग पूरी की है, वहीं दूसरी ओर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम उठाया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation