खेल-कूद पर आधारित इस सामान्य ज्ञान क्विज में 10 प्रश्नों का एक संकलन किया गया है जो कि IAS/PCS/SSC/Banking जैसी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं | प्रतियोगियों की सुविधा के लिए इनके उत्तर भी दिए गए हैं |
1. इनमे से कौन सी ट्रॉफी क्रिकेट से सम्बंधित नहीं है?
a) कूच बिहार ट्रॉफी
b) जवाहर लाल नेहरू कप
c) विजडन ट्रॉफी
d) रोवर्स कप
उत्तर :- d
2. पहला विश्व कप क्रिकेट(50 ओवर) कब आयोजित हुआ था?
a. 1975
b. 1953
c. 1979
d. 1928
उत्तर :- a
3. भारत ने पहला विश्व कप (50 ओवर) कब जीता था?
a) 1971
b) 1973
c) 1983
d) 1991
उत्तर :- c
4. पहला क्रिकेट विश्व कप (50 ओवर) कहाँ खेला गया था?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) वेस्ट इंडीज
c) इंग्लैंड
d) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
उत्तर :- c
5. इनमे से कौन सा शब्द क्रिकेट से सम्बंधित नहीं है?
a) पिच
b) वाइड
c) पोपिंग क्रीज़
d) ड्रिब्लिंग
उत्तर :- d
6. पहले पहले टी-20 क्रिकेट का विजेता कौन सा देश था?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) वेस्टइंडीज
c) भारत
d) पाकिस्तान
उत्तर :- c
7. क्रिकेट क्रीज़ की लंबाई कितनी होती है ?
a) 3 फीट
b) 4 फीट
c) 5 फीट
d) 3.5 फीट
उत्तर :- b
8. 'प्ले इट माय वे' नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा हैं?
a) विनोद काम्बली
b) सचिन तेंदुलकर
c) कपिल देव
d) रवि शास्त्री
उत्तर :- b
9. 'ओपन ' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) आंद्रे अगासी
b) राफाल नडाल
c) मार्टिना हिंगिस
d) सेरेना विल्लियम्स
उत्तर :- a
10. 'डे ऑफ़ ग्रेस' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) टाइगर वुड्स
b) एम् नवरातिलोवा
c) आर्थर ऐश
d) मिकैल होल्डिंग्स
उत्तर :- c
Comments
All Comments (0)
Join the conversation