खेल-कूद पर सामान्य ज्ञान क्विज: विविध खेल (सेट-13)

Nov 25, 2016, 15:08 IST

खेल-कूद पर आधारित इस सामान्य ज्ञान क्विज में 10 प्रश्नों का एक संकलन किया गया है जो कि IAS/PCS/SSC/Banking जैसी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं | प्रतियोगियों की सुविधा के लिए इसमें उत्तर भी दिए गए हैं |

खेल-कूद पर आधारित इस सामान्य ज्ञान क्विज में 10 प्रश्नों का एक संकलन किया गया है जो कि IAS/PCS/SSC/Banking जैसी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं | प्रतियोगियों की सुविधा के लिए इनके उत्तर भी दिए गए हैं |

1. इनमे से कौन सी ट्रॉफी क्रिकेट से सम्बंधित नहीं है?

a) कूच बिहार ट्रॉफी

b) जवाहर लाल नेहरू कप

c) विजडन ट्रॉफी

d) रोवर्स कप

उत्तर :- d   

2. पहला विश्व कप क्रिकेट(50 ओवर) कब आयोजित हुआ था?

a. 1975

b. 1953

c. 1979

d. 1928

उत्तर :- a

3. भारत ने पहला विश्व कप (50 ओवर) कब जीता था?

a) 1971

b) 1973

c) 1983

d) 1991

उत्तर :- c

4. पहला क्रिकेट विश्व कप (50 ओवर) कहाँ खेला गया था?

a) ऑस्ट्रेलिया

b) वेस्ट इंडीज

c) इंग्लैंड

d) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया

उत्तर :- c

5. इनमे से कौन सा शब्द क्रिकेट से सम्बंधित नहीं है?

a) पिच

b) वाइड

c) पोपिंग क्रीज़

d) ड्रिब्लिंग

उत्तर :- d

6. पहले पहले टी-20 क्रिकेट का विजेता कौन सा देश था?

a) ऑस्ट्रेलिया

b) वेस्टइंडीज

c) भारत

d) पाकिस्तान

उत्तर :-  c

7. क्रिकेट क्रीज़ की लंबाई कितनी होती है ?

a) 3 फीट

b) 4 फीट

c) 5 फीट

d) 3.5 फीट

उत्तर :- b

8. 'प्ले इट माय वे' नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा  हैं?  

a) विनोद  काम्बली

b) सचिन तेंदुलकर

c) कपिल देव

d) रवि शास्त्री

उत्तर :-  b

9. 'ओपन ' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?  

a) आंद्रे अगासी

b) राफाल नडाल

c) मार्टिना हिंगिस

d) सेरेना विल्लियम्स

उत्तर :- a

10. 'डे  ऑफ़ ग्रेस' नामक पुस्तक  के लेखक कौन हैं?

a) टाइगर  वुड्स

b) एम्  नवरातिलोवा

c) आर्थर ऐश

d) मिकैल होल्डिंग्स

उत्तर :- c

खेल-कूद क्विज

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News