स्टाफ सेलेक्शन कमीशन वेस्टर्न रीजन ने रिसर्च असिस्टेंट (सिविल इंजीनियरिंग) सहित अन्य 237 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 02 अक्टूबर 2016 तक भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं - डब्ल्यूआर/01/2016
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि - 02 अक्टूबर 2016
पदों का विवरण:
रिसर्च असिस्टेंट (सिविल इंजीनियरिंग) - 10 पद
रिसर्च असिस्टेंट (इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) - 01 पद
रिसर्च असिस्टेंट (इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग) - 01 पद
रिसर्च असिस्टेंट (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - 02 पद
रिसर्च असिस्टेंट (साइंटिफिक - फिजीक्स) - 01 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कैमिकल) - 02 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट (एम एवं ई) (मिलिट्री एक्सप्लोसिव) - 59 पद
सीनियर असिस्टेंट (एम एवं ई) (मैटालर्जी) - 15 पद
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड -। - 03 पद
‘‘इकानोमिक इंवेस्टिगेटर’’ को फिर से नामित किया गया है ‘‘इकानोमिक ऑफिसर’’ - 01 पद
टेक्स्टाइल डिजाइनर - 02 पद
टेकनीकल सुप्रिंटेंडेंट (वीविंग) - 02 पद
जूनियर ड्राफ्टमैन - 01 पद
सीनियर रिसर्च असिस्टेंट - 03 पद
स्पीच थैरेपिस्ट - 01 पद
रिसर्च असिस्टेंट - 03 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 12 पद
चार्जमैन - ।। (फैक्ट्री) - 04 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट (व्हीकल) - 03 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कैमिस्ट्री) - 04 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (ओर ड्रेसिंग) - 02 पद
सेनिटरी इंस्पेक्टर - 01 पद
स्टोर कीपर - 01 पद
असिस्टेंट मैनेजर कम स्टोरकीपर - 01 पद
जूनियर कैमिस्ट - 10 पद
वार्डन (हास्टल के लिए) - 10 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर (टेक्निकल) - 01 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट - 01 पद
स्टोर क्लर्क - 04 पद
फील्डमैन - 01 पद
जूनियर इंजीनियर (क्वालिटी एश्योरेंस) - 27 पद
जूनियर स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट - 01 पद
लीगल असिस्टेंट - 01 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड -।। - 24 पद
स्टोर कीपर ग्रेड - ।।। - 01 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रानिक्स) - 03 पद
फार्म मैनेजर - 02 पद
डिप्टी रेजर - 06 पद
स्टाकमैन - 13 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 08 पद
शैक्षणिक योग्यता:
रिसर्च असिस्टेंट (सिविल इंजीनियरिंग) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक
रिसर्च असिस्टेंट (इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक्स एवं टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
रिसर्च असिस्टेंट (इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
रिसर्च असिस्टेंट (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
रिसर्च असिस्टेंट (साइंटिफिक - फिज़ीक्स) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ दी रीजनल डायरेक्टर (डब्ल्यूआर), स्टाफ सलेक्शन कमीशन, वेस्टर्न रीजन, 1 फ्लोर, ओल्ड सी.जी.ओ बिल्डिंग प्रतिष्ठा भवन, साउथ विंग, एम.के. रोड, मुंबई - 400020 को 02 अक्टूबर 2016 तक भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
सामान्य एवं ओबीसी - रूपए 100/-
एससी/एसटी - छूट प्राप्त
महिला उम्मीदवार - छूट प्राप्त
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
Comments