एक समय था जब सरकारी नौकरी को सर्च करने के लिए हम पुराने कन्वेंशनल तरीकों को अपनाने के लिए हम मजबूर थे. लेकिन आज के इस टेक्निकल युग में जब इंटरनेट और सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है, सरकारी नौकरी के सर्च के लिए उन पुराने कन्वेंशनल तरीकों पर निर्भर रहना क्या न्यायोचित होगी? नहीं ना...आज इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने हमारे जीवन को काफी आसान जरुर बना दिया है लेकिन यह हमारे लिए जरुरी है की हम इस टूल्स का उपयोग विभिन्न सरकारी नौकरी के अधिसूचनाओं को प्राप्त करने में कैसे प्रयोग में लाते हैं.
सरकारी नौकरी के सर्च के लिए आपको मिलने वाली सूचनाओं की विश्वसनीयता और सटीकता बहुत आवश्यक शर्त होती है जिसके अभाव में आप एक प्रमुख और मूल्यवान अवसर से भी वंचित हो सकते है. और आपके इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जागरणजोश एक ऐसा प्लेटफार्म आपके लिए उपलब्ध कराती है जहाँ आप सरकारी नौकरी के अपने सर्च को इंटरनेट और सोशल मीडिया के हेल्प से सटीकता और विश्वसनीयता के साथ प्राप्त कर सकते हैं.
जागरणजोश आपके लिए प्रत्येक दिन अंग्रेजी और हिंदी में लगभग 5000 से अधिक नई रिक्तियों को आपके सामने लाती है. इन रिक्तियों में आप अलग-अलग केटेगरी जैसे लोकेशन, शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा के अनुसार, विभिन्न पदों सहित अन्य को आपके लिए प्रस्तुत करती है. जागरणजोश इन रिक्तियों के लिए पूरी विश्वसनीयता और सटीकता को ध्यान में रखकर आपके लिए उपलब्ध कराती है जिसमे किसी प्रकार की अतिशयोक्ति या गलत सूचनाओं की कोई गुन्जाईस बिलकुल नहीं होती. आप इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित रिक्तियों पर पूर्णत: भरोसा कर सकते हैं जो न केवल विश्वसनीय बल्कि सबसे पहले भी आपके सामने प्रस्तुत होती है. हमारे लिए पहली शर्त है.
1. एक्सप्लोर 50 हजार से अधिक गर्वमेंट जॉब्स
‘एक्सप्लोर गर्वमेंट जॉब्स’ के अंतर्गत जागरणजोश आपके लिए अलग-अलग पृष्ठभूमि के लगभग 50 हजार से अधिक गर्वमेंट जॉब्स आपके लिए प्रस्तुत करती है. आप सिर्फ एक क्लिक से इसे प्राप्त कर सकते हैं जो न केवल विश्वसनीय बल्कि अलग-अलग केटेगरी के भी होते है.
क्लिक करें ‘एक्सप्लोर गर्वमेंट जॉब्स’
2. ऑफिशियल ‘रोजगार समाचार’
ऑफिशियल ‘रोजगार समाचार’ में प्रकाशित होने वाले रिक्तियों को हम अन्य किसी भी दूसरे वेबसाइट से सब से पहले आपके लिए उपलब्ध कराते हैं. आप इस लिंक पर सप्ताह में प्रकाशित होने वाले वेकेंसी को बस एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते हैं.
क्लिक करें ‘रोजगार समाचार’
3. लेटेस्ट सरकारी नौकरी अपडेट्स
जागरण जोश के प्लेटफार्म पर लेटेस्ट सरकारी नौकरी अपडेट्स समय पर प्राप्त कर सकते हैं जो किसी भी अन्य वेबसाइट से पहले उपलोड किया जाता है. प्रतिदिन विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित किये जाने वाले लेटेस्ट सरकारी नौकरी अपडेट्स बस आप एक क्लिक से प्राप्त कर सकते हैं.
क्लिक करें ‘लेटेस्ट सरकारी नौकरी अपडेट्स’
4. लेटेस्ट जॉब अलर्ट्स – jobs.jagranjosh.com
इसके अतिरिक्त आप दिन बार के टॉप लेटेस्ट जॉब अलर्टस पा सकते हैं जो अलग-अलग संगठनों द्वारा घोषित होती है लेकिन तो जॉब्स होती है.
क्लिक करें jobs.jagranjosh.com
5. सब्सक्राइब करें सरकारी नौकरी ई-मेलर
आप लेटेस्ट सरकारी नौकरी की वेकेंसी प्राप्त करने के लिए सब्सक्राइब भी कर सकते हैं जहाँ लेटेस्ट सरकारी नौकरी ई-मेलर टूल्स आपके लिए उपलब्ध है. इसके माध्यम से आप लेटेस्ट सरकारी नौकरियां अपने इन-बॉक्स में प्राप्त कर सकते हैं.
सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें ‘सरकारी नौकरी ई-मेलर’
6. सरकारी नौकरी मोबाइल ऐप्प (Android App)
सरकारी नौकरी मोबाइल ऐप्प (Android App) के माध्यम से आप अलग-अलग केटेगरी के जॉब्स को आप फ़िल्टर कर सकते हैं. आप चाहें तो लोकेशन के हिसाब से, शैक्षिक योग्यता के आधार पर, संगठनों के अनुसार या अन्य भी केटेगरी के अनुसार जॉब्स को फ़िल्टर कर सकते हैं और इसके लिए आप हमारे मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउलनोड ‘सरकारी नौकरी मोबाइल ऐप्प’ (Android App)
7. सोशल मीडिया – Facebook
सोशल मीडिया के अंतर्गत आज facebook सबसे इफेक्टिव टूल्स है और आप सरकारी नौकरी के लेटेस्ट जानकारी के लिए आप facebook पेज के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं जहां आप लेटेस्ट जॉब वेकेंसी से अपडेट रह सकते हैं. इसके लिए आप हमारे facebook पेज को लाइक कर सकते हैं.
पेज लाइक करें ‘सरकारी नौकरी फेसबुक पेज’
8. सोशल मीडिया – ‘सरकारी नौकरी Twitter हैंडल’
आप सरकारी नौकरी के लेटेस्ट अपडेट के लिए ट्विटर के माध्यम से भी हमसे जुड़ सकते हैं जहाँ आप प्रतिदिन निकलने वाले अधिसूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं.
फॉलों करें ‘सरकारी नौकरी Twitter हैंडल’
9. सोशल मीडिया – सरकारी नौकरी Linkedin पेज
Linkedin के माध्यम से भी आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जहाँ आप लेटेस्ट सरकारी नौकरियों और अपडेट को प्राप्त कर सकते हैं. सरकारी नौकरी के लेटेस्ट अपडेट और वेकेंसी के लिए आप Linkedin से कनेक्ट हो सकते हैं.
कनेक्ट करें – ‘सरकारी नौकरी Linkedin पेज’
10. '022 – 39386840' पर मिल कॉल दे और पायें सरकारी नौकरी अलर्ट
अगर आप लेटेस्ट सरकारी नौकरी अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में चाहते हैं तो आप इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें और फिर आप दिन भर के लेटेस्ट वेकेंसी आप को मोबाइल में प्राप्त हो सकती है.
मिस कॉल दें इस नंबर पर - '022 – 39386840'
11. सरकारी नौकरी फिल्टर पेज – योग्यता, लोकेशन के आधार पर सर्च करें
अब आप सरकारी नौकरी को योग्यता, लोकेशन के आधार पर भी सर्च कर सकते हैं जो कि आप हमारे सरकारी नौकरी फिल्टर पेज पर प्राप्त कर सकते हैं. इस के लिए आप हमारे इस पेज को क्लिक करे सकते हैं.
क्लिक करें – ‘सरकारी नौकरी फिल्टर पेज’
-----------------
वर्तमान में चल रही महत्वपूर्ण भर्तियां
अगर गांवों से है प्यार तो ये सरकारी नौकरियां कर रहीं हैं आपका इंतजार; 4000+ पदों पर भर्ती
तीन दिन शेष: 3300+ टॉप जॉब्स के लिए इसी सप्ताह के अंदर करना होगा आवेदन
डाक विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी: 3285 ग्राम डाक सेवक, मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टमैन, डाक सहायक
ग्रेजुएट (BA, BSc, BCom) के लिए 5000+ सरकारी नौकरी; CRPF, रेलवे, बैंक सहित अन्य संगठनों में वेकेंसी
रेलवे में नौकरी: 650+ जॉब्स, अपरेंटिस, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए करें आवेदन
सरकारी कंपनियों में 3000+ वेकेंसी - अप्रेंटिस, ट्रेनी, जूनियर टेलीकॉम ऑपरेटर व अन्य पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation