जानिए अपने रूम मेट से सामंजस्य बैठाने की कला

कॉलेज में एडमिशन के बाद जब छात्र हॉस्टल या अलग कमरा लेकर रहते हैं, तो उन्हें अपने रूममेट के साथ एडजस्ट करना पड़ता है.

5 Types Of Roommates
5 Types Of Roommates

कॉलेज में एडमिशन के बाद जब छात्र हॉस्टल या अलग कमरा लेकर रहते हैं, तो उन्हें अपने रूममेट के साथ एडजस्ट करना पड़ता है. अगर आप अंतर्मुखी प्रवृति के हैं तो हो सकता है कि आपको अपने रूम मेट के साथ सामंजस्य स्थापित करने में मुश्किल आये. इससे आपकी स्टडी प्रभावित हो सकती है तथा आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं.

अतः किस तरह के रूममेट से आपकी मूलाकात हो सकती है तथा आप उनको कैसे हैंडल कर सकते हैं ? इसकी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी गयी है.

यहाँ मुख्यतः 5 प्रकार के रूममेट्स के बारे में बताया गया है.

हमेशा साथ रहने वाला (The Clingy One)

इस तरह के रूममेट हमेशा आपके साथ रहते हैं. खाते,पीते,सोते पढ़ते हर समय वे आपके साथ ही बने रहते हैं. ये आपको कभी भी अकेले रहने का अवसर नहीं देते हैं. लेकिन यदि आप कुछ समय अकेले बिताना पसंद करते हैं तो ऐसे में इस तरह के रूममेट्स एक दुःस्वप्न साबित हो सकते हैं. कभी कभी हो सकता है कि उसकी गतिविधियों से आपको गुस्सा आए. कभी कभी ये आपसे आपकी रोज की गतिविधियों के विषय में बार बार पूछकर परेशान भी कर सकते हैं.

Career Counseling

उनके साथ कैसे डील करें ?

बेहतर होगा कि ऐसे दोस्तों के साथ आप यह जातएं कि वास्तव में आप उसके सबसे हितैषी और चहेता दोस्त हैं लेकिन उसकी गतिविधियों से डिस्टर्ब न हों. कभी कभी अगर आपको लगता है कि उसके किसी कार्य से आप बहुत परेशान होंगे तो उसे सीधे सीधे उस काम के लिए मना कर दें या फिर कमरे से बाहर जाकर करने की सलाह दें.

रात भर जागने वाले रूम मेट

कई छात्र ऐसे होते हैं जो पूरी रात पढ़ाई करते हैं या फिर अन्य कार्य करते हैं और सुबह देर तक सोते हैं. कॉलेज कैम्पस या हॉस्टल में फ्री वाई फाई की सुविधा के कारण वे सारी रात इंटरनेट से जुड़ी अधिकांश गतिविधियों में शामिल होते हैं.

उनके साथ कैसे डील करें ?

ऐसे रूममेट को आप यह बताएं कि आप देर रात तक जागकर काम करना पसंद नहीं करते तथा आपको नींद कमरे में अँधेरा करने के बाद ही आती है. इसके अतिरिक्त आप उसे अपना कार्य हॉल में करने तथा टेबल लैंप का प्रयोग करने के लिए भी कह सकते हैं.

पार्टियों के शौकिन

कुछ ऐसे छात्र हैं जो हर समय जश्न ही मनाते रहते हैं चाहे उनका फाइनल समेस्टर का एग्जाम हो या फिर क्लास टेस्ट. समाज तथा माहौल की परवाह किये बिना वे पूरी रात जश्न मनाते रह सकते हैं. कभी कभी ऐसे रूममेट के साथ रहना मजेदार साबित होता है क्योंकि अक्सर ये आपकी मूलाकात आई.टी के लोगों से करवाने में सक्षम होते हैं.

उनके साथ कैसे डील करें ?

यदि आप नियमित अध्ययन में रूचि रखते हैं तो ऐसे छात्र आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं. आप उनसे बहुत ज्यादा बहस नहीं करें और अपने स्टडी पर ध्यान दें. अगर आप बहुत सारे दोस्त बनाने में रूचि रखते हैं तो ऐसे छात्रों से आपको बहुत मदद मिलेगी. कभी कभी आप उसे पार्टी के लिए कमरे के अतिरिक्त किसी अच्छे स्पॉट का सुझाव देकर खुश कर सकते हैं.

अधिकार वादी रूममेट

कभी कभी आपको ऐसे रूममेट मिलेंगे जो आपकी माता पिता की तरह आपके हर गतिविधि पर ध्यान रखते हुए आपकी मदद भी करेंगे. चूँकि ऐसे छात्रों में अधिकार बोध होता है तथा वे आपका ख्याल रखते हुए आप पर हावी होते जाते हैं और यदि कभी उन्हें ऐसा लगता है कि आप उसकी बातों को वैल्यू नहीं दे रहे हो तो उसका सम्बन्ध आपसे खराब हो जाता है.

उनके साथ कैसे डील करें:

वैसे ऐसे रूम मेट आपके लिए हमेशा बरदान ही साबित होंगे. अतः इनसे सम्बन्ध खराब नहीं करें. अगर आपको कभी ऐसा लगे तो आप उनसे कहें कि मुझे अपने कुछ निर्णय स्वयं लेने है. मैं आपकी कदर करता हूँ लेकिन इन विषयों में मुझे अपने आप आगे बढ़ना है. इसलिए आप इसमें दखल नहीं दें. अवश्य ही वैसे रूममेट आपकी बात को समझेंगे तथा आपके प्रति आभारी भी होंगे.

समस्याओं को समझने वाला तथा केयरिंग

ऐसे रूममेट आपके लिए हमेशा लाभदायक सिद्ध होंगे. हर छात्र ऐसे रूममेट की इच्छा रखते हैं.ऐसे छात्रों से अपने किसी भी बात को शेयर कर सकते हैं. ये ना तो आपकी बात किसी से शेयर करते हैं और ना ही आपका मजाक उड़ाते हैं बल्कि आपको सही सलाह भी देते हैं. वे आपके रहन सहन की शैली, खान –पान के अतिरिक्त आपकी अच्छी बुरी आदतों को भी गौर करते हैं तथा जरुरत पड़ने पर सही शिक्षा भी देते हैं. यहाँ तक जब कभी उन्हें लगता है कि आप उनकी वजह से परेशानी का अनुभव कर रहें हैं तो वे आपको छोड़कर भी जा सकते हैं.

इनके साथ कैसे डील करें ?

ऐसे लोगों से निपटने के लिए आपको किसी भी सुझाव की आवश्यकता नहीं है.आप भाग्यशाली हैं कि आपको ऐसे रूममेट मिले हैं. अगर आपको परेशानी होती है तो आपको यह सोचना चाहिए कि कमी आपमें है और उस कमी को सुधारने की कोशिश कीजये.

रूममेट के साथ आपका अनुभव बुरा हो या अच्छा लेकिन एक बात तो सही है कि स्टडी और जीवन से जुड़े कई निर्णयों में न चाहते हुए भी उनका स्पष्ट प्रभाव होता है. साथ ही रूम मेट के साथ रहने से एक तरफ हमारे अन्दर सामजिक व्यवहारिकता का बोध होता है वहीं दूसरी तरह व्यावसायिक सम्बन्धों की भी जानकारी मिलती है.

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories