भारत में वर्ष भर मनाये जाने वाले त्यौहारों की संख्या को देखकर आश्चर्य चकित होना कोई बड़ी बात नहीं है. यहाँ दिवाली, दशहरा, क्रिसमस तथा रमजान आदि अनेक त्यौहार बड़े धूमधाम तथा उत्साह के साथ मनाया जाता है. यद्यपि भारत में मनाये जाने वाले हर त्यौहार की अपनी खासियत होती है तथा उन्हें हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए ये त्यौहार खुशियों के साथ साथ और जिम्मेदारी के साथ अध्ययन करने की चुनौती देते हैं. भरपूर उत्साह के बीच एसएससी, सिविल सर्विसेज, सीटीईटी आदि जैसे सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को इस दौरान अपने अध्ययन की गति को समान रूप से बनाये रखने की चुनौती का सामना करना पड़ता है.
इस सन्दर्भ में जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 5 सरल और प्रभावशाली टिप्स बता रहा है ताकि बिना किसी व्यवधान के अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई जारी रख सकें -
1. अपने अध्ययन की योजना पहले से ही बना लें
इन त्यौहारों के सीजन में उम्मीदवारों को अपने अध्ययन की योजना पहले से ही बना लेनी चाहिए. नई अवधारणाओं को पढ़ने की बजाय ज्यादातर समय रीविजन में लगाना चाहिए. सुबह तथा रात को अध्ययन करने की कोशिश करनी चाहिए (आदर्श रूप से 10 से 12 बजे तक). इस त्यौहार के दौरान अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों से किसी समसामयिक विषय पर चर्चा करते हुए इसका आनंद उठायें.
2. अपने अध्ययन की जगह निर्धारित करें
प्रायः सभी घरों में त्यौहार के दौरान मित्रों और रिश्तेदारों की भीड़ होती है. इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अपने अध्ययन के लिए एक निश्चित जगह निर्धारित करें तथा उसका समय मिलने पर उपयोग करें. इसके साथ ही साथ आप यह भी सुनिश्चित करें कि उस स्थान पर टीवी, इंटरनेट आदि से किसी तरह का व्यवधान उपस्थित न हो.
कैसे हों IAS Exam 2018 में सफल?
3. सही दृष्टिकोण का विकास करें
यह बात हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि एक समान गति से किसी भी परीक्षा की तैयारी हर समय नहीं की जा सकती है. कभी कभी अपनी तैयारी में उचित ब्रेक लेना भी जरुरी होता है ताकि कुछ देर तक आपके दिल और दिमाग दोनों को थोड़ी राहत मिले. सच पूछिए तो ये त्यौहार इस छोटे से ब्रेक के लिए सबसे उपयुक्त समय होते हैं. अतः इस दौरान छोटा सा ब्रेक लेकर त्यौहार तथा अध्ययन दोनों का आनंद उठायें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपको भविष्य में इस बात का दुःख हो कि आपने अपने अच्छे समय का आनंद नहीं उठाया. इसलिए इस दौरान अपने अध्ययन रूटीन में थोड़ा सा परिवर्तन कर उनके लिए समय निकालें तथा इन उत्सवों का आनंद उठायें.
4. हर चीज को सरलता से लें
चूँकि आपको इस दौरान पढ़ाई के साथ साथ घर का काम, मेहमानों की आवभगत,पूजा पाठ आदि में शामिल होना तथा मित्रों रिश्तेदारों के घर आना जाना आदि बहुत सारे कार्य करने होते हैं. इसलिए हर कार्य में परफेक्ट होने की जरुरत नहीं होती है. हर कार्य को सरलता से लें तथा इन कार्यों के औसत परिणाम से भी संतुष्ट रहें.
बैंक परीक्षा के लिये कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने के 7 प्रभावी तरीके
5. अध्ययन के लिए नए तरीके खोजें
इन उत्सवों के दौरान अध्ययन कक्ष में अध्ययन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए इस दौरान आप अध्ययन तथा जानकारी हासिल करने के कुछ नए तरीके को भी अपनाने की कोशिश करें. स्वाभाविक है कि इस दौरान आप कई लोगों से मिलेंगे. अतः उनसे बात चित करते समय या फिर पटाखे जलाते समय आप पटाखों में प्रयोग की जाने वाली सामग्री, उनका पर्यावरण पर प्रभाव, उनके भिन्न भिन्न रंग आदि पर चिंतन कर सकते हैं. इनसे जुड़े प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप समाचारपत्रों, मोबाइल एप्लिकेशन, टेलीविजन, आदि के माध्यम से अपने लिए उपयोगी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
निष्कर्ष
त्यौहारों में भाग लेने का मतलब यह नहीं है कि आप पूरी तरह अपनी तैयारी छोड़ दें. यह समझने की कोशिश करें कि एक व्यस्त व्यक्ति के पास हर चीज के लिए समय होता है. यह तभी संभव होता है जब व्यक्ति के पास सही योजना (प्रॉपर प्लानिंग) होती है तथा वे वर्तमान में जीते हुए सही ऐटीच्युड (स्वभाव, व्यवहार) के साथ आगे बढ़ते हैं. उत्सव के इस मौसम में उपर्युक्त युक्तियों का उपयोग करें और लाभ उठाएं.
जागरण जोश की तरफ से शुभकामनाएं !!!!
SSC CHSL टीयर -2016 प्रश्न-प्रपत्र: 7 जनवरी 2017 (प्रथम शिफ्ट)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation