ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस (एम्स), नई दिल्ली ने जेआरएफ सहित अन्य 09 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 23 जनवरी 2017 तक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन करने की अंतिम तिथि - 23 जनवरी 2017
रिक्तियों के विवरण :
- रिसर्च ऑफिसर - 03 पद
- सीनियर रिसर्च फेलो - 01 पद
- जूनियर रिसर्च फेलो - 02 पद
- लैब टेक्नीशियन - 02 पद
- लैब अटेंडेंट - 01 पद
योग्यता मानदंड :
शैक्षणिक योग्यता :
- रिसर्च ऑफिसर , सीनिसर रिसर्च फेलो - एम.एससी. (माइक्रोबायोलाजी, बायोटेक्नोलाजी/मालिक्यूलर बायोलाजी)
- जूनियर रिसर्च फेलो - एम.एससी. (माइक्रोबायोलाजी, बायोटेक्नोलाजी/लाइफ साइंसेस)
- लैब टेक्नीशियन - बी.एससी. (एमएलटी)/एमएलटी के साथ बी.एससी. लाइफ साइंसेस
- लैब अटेंडेंट - साइंस के साथ 12वीं उत्तीर्ण
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन कर उसे आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ प्रोफ़ेसर सरमन सिंह, प्रोफ एवं हेड, क्लिनीकल माइक्रोबायोलाजी एवं मालिक्यूलर मेडिसीन डिवीज़न, लैब नं. 28, कमरा नं. 28, भू तल, ओल्ड लाँड्ररी ब्लाक के पास, जनरल सेक्शन के सामने, एम्स, नई दिल्ली - 110029 पर 23 जनवरी 2017 तक भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation