एम्स, ऋषिकेश ने 50 फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि: 14 सितंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2019
रिक्ति विवरण:
फैकल्टी पदों की कुल संख्या - 50
विभाग का नाम
एनाटॉमी
बर्न & प्लास्टिक सर्जरी
सीटीवीएस
डर्मेटोलॉजी
इमरजेंसी मेडिसिन
एंडोक्राइनोलॉजी
ईएनटी
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी
जनरल सर्जरी
जनरल मेडिसिन
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
माइक्रोबायोलॉजी
मेडिकल ऑन्कोलॉजी / हेमेटोलॉजी
न्यूरोलॉजी
नुक्लेअर मेडिसिन
न्यूनैटॉलॉजी
न्यूरोसर्जरी
ऑब्स और गायनेकोलाजिस्ट्स
ओफ्थैलमोलॉजी
पेडियाट्रिक्स
पैथोलॉजी
पेडियाट्रिक्स सर्जरी
फिजियोलॉजी
रेडियो डायग्नोसिस
सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी
ट्रामा
यूरोलॉजी
पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता:
टीचिंग एक्सपीरियंस के लिए केवल एमसीआई से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज के कार्य अनुभव पर हीं विचार किया जाएगा. डेंटल / फिजियोथेरेपी / नर्सिंग कॉलेज में कार्य का अनुभव (वर्क एक्सपीरियंस) स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पदों की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के विवरण की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
वेतन और भत्ते:
प्रोफेसर लेवल 14ए (159100-220200 रुपये)
अतिरिक्त प्रोफेसर लेवेल 13 ए 2 (139600-211300/-रूपए )
एसोसिएट प्रोफेसर लेवल 13ए 1 (131400-204700/-रुपये)
असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 12 (101500-167400/-रूपए)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन सेलेक्शन बॉडी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation